छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं का मिलेगा सबको लाभ, मॉनिटरिंग के लिए 33 जिलों में प्रभारी सचिव की नियुक्ति - SECRETARY IN CHARGE APPOINTED

जन कल्याणकारी योजनाएं गांव गांव तक पहुंचे इसकी व्यवस्था में सरकार जुट गई है.

INCHARGE APPOINTED IN 33 DISTRICTS
33 जिलों में प्रभारी सचिव की नियुक्ति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2024, 3:51 PM IST

रायपुर:केंद्र और राज्य की स्कीम का सबको समान रुप से लाभ मिले इसकी मॉनिटिरिंग अब होगी. सीएम विष्णु देव साय के निर्देश पर सभी 33 जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति कर दी गई है. प्रभारी सचिव नियुक्त होने के बाद हर जिले में चल रहे योजनाओं की मॉनिटरिंग आसान होगी. योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी जुटाई जाएगी. योजनाओं को लागू किए जाने में आ रही दिक्कतों को भी मॉनिटरिंग के जरिए दूर किया जाएगा.

33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त: विकास कार्यों में और तेजी लाने के लिए सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त किए गए हैं. प्रभारी सचिव हर महीने एक से कम एक बार अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे. अपने दौरे के दौरान वो एक रिपोर्ट भी तैयार करेंगे जो मुख्य सचिव को भेजा जाएगा. मुख्य सचिव सभी जिलों से आए रिपोर्ट का मूल्यांकन करेंगे.

किसको कहां का बनाया गया प्रभारी सचिव

  1. रेणु जी पिल्ले को धमतरी जिला का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  2. सुब्रत साहू को दुर्ग का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  3. ऋचा शर्मा को रायपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  4. मनोज कुमार पिंगुआ को बिलासपुर जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  5. निहारिका बारिक को महासमुंद जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है.
  6. प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा को जांजगीर चांपा का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  7. सचिव रोहित यादव को कोरबा का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  8. सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह को बस्तर का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  9. सचिव परदेशी सिद्धार्थ कोमल को बलौदाबाजार-भाटापारा
  10. सचिव अविनाश चंपावत को राजनांदगांव का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  11. सचिव प्रसन्ना आर. को कबीरधाम का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  12. सचिव अम्बलगन पी. को जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  13. सचिव आर शंगीता को सारंगढ़ - बिलाईगढ़ का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  14. सचिव रजत कुमार को रायगढ़ का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  15. सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को नारायणपुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  16. सचिव एस. प्रकाश को कोरिया का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  17. सचिव अंकित आनंद को बालोद का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  18. सचिव डॉ. सी. आर. प्रसन्ना को बेमेतरा का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  19. सचिव भुवनेश यादव को सूरजपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  20. सचिव श्री एस. भारतीदासन को मुंगेली जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है.
  21. सचिव शम्मी आबिदी को कांकेर का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  22. सचिव हिमशिखर गुप्ता को गरियाबंद का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  23. सचिव मो. कैसर अब्दुलहक को गौरला-पेण्ड्रा-मरवाही का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  24. सचिव यशवंत कुमार को बलरामपुर-रामानुजगंज का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  25. सचिव भीम सिंह को कोण्डागांव का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  26. सचिव शिखा राजपूत तिवारी को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  27. सचिव नरेन्द्र कुमार दुग्गा को सुकमा का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  28. आयुक्त किरण कौशल को सक्ती का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  29. संचालक सौरभ कुमार को दंतेवाड़ा का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  30. संचालक सुनील कुमार जैन को सरगुजा का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  31. विशेष सचिव जयप्रकाश मौर्य को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का प्रभारी सचिव बनाया गया.
  32. विशेष सचिव सारांश मित्तर को बीजापुर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
  33. प्रबंध संचालक रमेश कुमार शर्मा को मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया.
नियद नेल्लानार अबुझमाड़ की बदल रहा तस्वीर, लाल आतंक की छाप को मिटा रहीं योजनाएं - Niyad Nellanar Scheme
छत्तीसगढ़ सरकार ट्रेन से घर-घर पहुंचा रही सरकारी योजनाएं
SPECIAL: इस गांव तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रही है छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं, ओडिशा बना सहारा
सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है तो आधार को अपने बचत बैंक खाते से करें लिंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details