नई दिल्ली:सार्क के महासचिव मो. गोलाम सरवर ने मंगलवार को मैदानगढ़ी स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी का दौरा किया. यूनिवर्सिटी स्टाफ और छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया. यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट प्रो. के. के.अग्रवाल ने उन्हें करीब सौ एकड़ में फैले इस यूनिवर्सिटी के अत्याधुनिक कैम्पस का भ्रमण कराया. यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा से अवगत कराया और इस यूनिवर्सिटी को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने का अपना विजन उनसे शेयर किया.
प्रो. अग्रवाल ने इस अवसर पर यूनिवर्सिटी की विकास यात्रा में सार्क के महत्वपूर्ण सहयोग पर आभार जताया. मो. सरवर ने कम समय में इस यूनिवर्सिटी के अप्रत्याशित विकास की प्रशंसा की और इससे सम्बद्ध किसी भी फ़्यूचर प्लान को मूर्त रूप देने में हर संभव मदद का आश्वावासन दिया. उन्होंने इस यूनिवर्सिटी को चलाने के लिए भारत सरकार द्वारा की जा रही पहल, एक विख्यात शिक्षाविद को इसकी कमान देने एवं अन्य मदद के प्रति अपनी कृतज्ञता जताई.
यह भी पढ़ें-सुरभि मित्तल 12वीं में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर बनीं जिला टॉपर, अपनी सफलता का राज