उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 15 अप्रैल के बाद होगा जारी, 16 के बजाय 20 नंबर का मिलेगा ग्रेस मार्क - Secondary Sanskrit Board result - SECONDARY SANSKRIT BOARD RESULT

माध्यमिक संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट आगामी 15 अप्रैल के बाद जारी होगा. इस बार परीक्षा में बच्चों को ग्रेस मार्क भी दिए जाएंगे. इस बार बच्चों को चार नंबर अधिक ग्रेस मार्क के तौर पर दिए जाएंगे. इस हिसाब से बच्चों को अब कुल 16 नंबर का ग्रेस मिल सकेगा.

ोि
ोेि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 10:34 AM IST

लखनऊः माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा फल 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने से पहले शासन और निर्वाचन आयोग की मंजूरी भी ली जाएगी. शुक्रवार को परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में इस पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया.

बैठक में तय किया गया कि इस बार परीक्षा में बच्चों को ग्रेस मार्क भी दिए जाएंगे. इस बार बच्चों को चार नंबर अधिक ग्रेस मार्क के तौर पर दिए जाएंगे. इस हिसाब से बच्चों को अब कुल 16 नंबर का ग्रेस मिल सकेगा.

वर्ष 2023 24 की पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा का परीक्षा परिणाम परिषद के स्तर से 15 अप्रैल तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रेस मार्क्स बढ़ने पर निर्णय लिया गया.

अभी तक संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में दो विषयों में 16 अंक का ग्रेस मिल रहा है. अब यह 20 अंक का ग्रेस नंबर मिलेगा. वही बैठक मेहता क्या गया कि अगले वर्ष से बोर्ड परीक्षा में छात्रों को चयनित विषय में ही परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और बोर्ड परीक्षा के समय किसी भी छात्र को विषय बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जिन भी विद्यालयों में छात्रों के विषय परीक्षा के समय बदले जाएंगे, उन पर वित्तीय दंड भी लगाया जाएगा. बैठक में मौजूद बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि कुछ स्कूलों में छात्र 2 साल तक कोई विषय पड़ता है. उसके बाद परीक्षा में अचानक से वह विषय बदल देता है. इससे कई बार केंद्रों पर असामान्य स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

इसी समस्या को दूर करने के लिए आप छात्रों को पंजीकरण के समय जो विषय चयन करेंगे. इस विषय में उन्हें परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अगर छात्र विषय बदलेगा तो विद्यालय के ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा.

बोर्ड की बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव, सचिव संस्कृत शिक्षा परिषद शिवलाल, संस्कृत भारती न्यास के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, उपनिदेशक संस्कृति सीएल चौरसिया तथा उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं लोकेश वर्मा उपस्थित थे.

ये भी पढ़ेंः CM योगी बोले- अब दंगाइयों को उल्टा लटकाकर मिर्ची का छोंका लगा देते हैं, माफिया जेल में या जहन्नुम में

ये भी पढ़ेंः गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की दिक्कतें होंगी दूर, रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details