लखनऊः माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षा फल 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी करने से पहले शासन और निर्वाचन आयोग की मंजूरी भी ली जाएगी. शुक्रवार को परिषद की परीक्षा समिति की बैठक में इस पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया.
बैठक में तय किया गया कि इस बार परीक्षा में बच्चों को ग्रेस मार्क भी दिए जाएंगे. इस बार बच्चों को चार नंबर अधिक ग्रेस मार्क के तौर पर दिए जाएंगे. इस हिसाब से बच्चों को अब कुल 16 नंबर का ग्रेस मिल सकेगा.
वर्ष 2023 24 की पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा का परीक्षा परिणाम परिषद के स्तर से 15 अप्रैल तक हर हाल में तैयार कर लिया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रेस मार्क्स बढ़ने पर निर्णय लिया गया.
अभी तक संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में दो विषयों में 16 अंक का ग्रेस मिल रहा है. अब यह 20 अंक का ग्रेस नंबर मिलेगा. वही बैठक मेहता क्या गया कि अगले वर्ष से बोर्ड परीक्षा में छात्रों को चयनित विषय में ही परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा और बोर्ड परीक्षा के समय किसी भी छात्र को विषय बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.