उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश, बनाया प्लॉन, ऐसे हुआ खुलासा - WIFE KILLED HUSBAND IN RUDRAPUR

मारपीट से तंग आकर महिला ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति की हत्या, शराब में नींद की गोली मिलाकर दिया घटना को अंजाम.

Rudrapur Police
पुलिस गिरफ्त में आरोपी आतिफ. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 6:22 PM IST

रुद्रपुर:उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की दूसरी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. शराब में नींद की गोली मिलाकर दोनों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. घटना बीती 31 अक्टूबर की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. मामले का खुलासा एसएसपी मणिकांत मिश्र ने किया.

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को डायल 112 में सूचना मिली थी कि राख कालोनी बाबरखेडा थाना कुंडा में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है और उसकी नाक से खून निकल रहा है. सूचना पर थाना कुंडा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. मृतक के बेटे वेदपाल ने पुलिस को सूचना दी थी.

ऐसे रचा गया हत्या का प्लॉन, जानकारी देते एसएसपी. (ETV Bharat)

वेदपाल ने पुलिस को बताया कि मृतक नन्नूमल मूलरूप से ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा थाना शहजादनगर रामपुर का स्थायी निवासी था और वर्तमान में हरियावाला में एक फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करता था. वो यहां किराए के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहता था. वेदपाल ने पिता की हत्या की आशंका जताई.

पुलिस टीम की जांच में मृतक व्यक्ति के शरीर पर कोई बाहरी चोट व निशान नहीं दिखे, केवल नाक से खून निकला था. मृतक की दूसरी पत्नी सविता से जानकारी की गयी तो उसने बताया कि पिछली रात (30 अक्टूबर को) उसके पति नन्नूमल ने काफी ज्यादा शराब पी थी. सुबह जब उसने पति को नए मकान की तराई करने के लिए उठाया तो वो नहीं उठे, उनकी नाक से खून निकल रहा था. जिसके बाद उसने आस-पड़ोस को सूचना दी. मृतक की पहली पत्नी व उसके बच्चों को भी फोन के माध्यम से मामले की सूचना दी गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस को हुआ शक:पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ब्रेन हेमरेज से मौत होना सामने आया. पुलिस को शक हुआ और मामले के खुलासे के लिए टीम गठित की गई. जांच की गई तो पता चला कि नन्नूमल की दूसरी पत्नी सविता का आतिफ नाम के व्यक्ति से अफेयर है. इसके बाद दोनों की कॉल डिटेल्स खंगाली गई तो सामने आया कि घटना के समय आतिफ भी मौके पर मौजूद था. सविता के साथ मिलकर आतिफ ने नन्नू की हत्या की है. वहीं, 6 नवंबर को मृतक के बेटे वेदपाल ने भी सविता और उसके प्रेमी आतिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. जिसके बाद थाना पुलिस ने बीती देर रात वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को कुंडा थाना क्षेत्र के हरियावाला से गिरफ्तार किया.

ऐसे बनाया प्लॉन:पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा है. मृतक अपनी पत्नी को शराब के नशे में आए दिन मारता पीटता रहता था. 30 अक्टूबर की रात में भी मृतक ने सविता के साथ नशे में खूब मारपीट की थी. सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को मारपीट के बारे में बताया तो उन्होंने नन्नूमल को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. घटना वाले दिन आतिफ शराब और नींद की गोली लेकर उसके कमरे में पहुंचा. उन्होंने नन्नूमल को शराब के साथ नींद की गोली खिला कर उसके हाथ पांव चुन्नी से बांधे और तौलिये से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. देर रात आतिफ अपने घर हरियावाला लौट आया और हत्या को नेचुरल मौत दिखाने का प्रयास किया गया.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details