पटना:पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवके 'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' का दूसरा चरण आज बांका से शुरू होने जा रहा है. 26 अक्टूबर तक के इस दूसरे चरण में वह 12 जिलों के कुल 54 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से मिलकर उनके साथ सीधा संवाद करेंगे. पहले चरण में वे समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुके हैं.
यात्रा के बाद फिर से लोगों के बीच जाएंगे:तेजस्वी यादव मंगलवार रात को ही पटना से बांका के लिए रवाना हो गए. आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी वो अपने कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. यह यात्रा जब खत्म हो जाएगी तो वह दोबारा से जनता के बीच भी जाएंगे.
"दूसरा चरण की यात्रा है. ये जो कार्यकर्ताओं से संवाद का कार्यक्रम है. इसमें सभी लोगों से सीधे मिलेंगे ताकि किस तरह पार्टी और संगठन को मजबूत किया जा सके. यात्रा समाप्त होने के बाद आम लोगों के बीच भी जाएंगे."-तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
बिहार सरकार पर साधा निशाना: तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इस सरकार में कोई काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब हम सरकार में थे तब विकास के खूब काम होते थे. लोगों को रोजगार मिलता था लेकिन अब कुछ नहीं हो रहा. जब से वह सरकार से हटे हैं, तब से किसी को भी नौकरी नहीं मिली है. बिहार के लोग परेशान हैं. स्मार्ट मीटर नहीं चीटर मीटर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है.
उपचुनाव की चारों सीटों पर जीत का दावा: नेता प्रतिपक्ष ने बिहार विधानसभा की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत का दावा किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछली बार चार में से तीन सीटें हमारी गठबंधन जीती थी, इस बार चारों की चारों सीटें हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि वह लोगों के बीच जा रहे हैं और यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. 2012 के बाद बिहार में स्थिर सरकार नहीं बन पा रही है. लगातार सरकार बदल रही है और विकास के लिए स्थिर सरकार का रहना जरूरी है.
'बिहार में अफसरशाही हावी': पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अफसरशाही हावी है. बिहार के अधिकारियों ने नीतीश कुमार को भाषण देना बंद करवा दिया है. एक छोटे से कमरे में कुछ अधिकारियों के साथ बैठकर हजारों करोड़ों की योजना पर निर्णय ले लिया जा रहा है. बिहार की डबल इंजन सरकार ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है. लोगों का वोट ले लिया एनडीए के सांसद बन गए लेकिन जब बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की बात उठी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया. स्पेशल पैकेज के नाम पर भी बिहार को केवल ठगा गया है.