पटना : देशभर में दूसरे चरण के चुनावी प्रचार का आज आखिरी दिन है. आज शाम 5 बजे 12 राज्यों के 88 सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण में बिहार में भी 5 सीटें हैं जिसमें भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और बांका है.
आज थम जाएगा दूसरे चरण का चुनावी शोर: इन 5 सीटों पर किशनगंज ऐसी सीट है जिसपर कांग्रेस का उम्मीदवार पिछली बार विजयी हुआ था. चारों सीटें एनडीए के कब्जे में रही है. इस बार सभी सीट जीतना एनडीए के लिए चुनौती है. तो वहीं कांग्रेस को किशनगंज दोबारा जीतने का चैलेंज है.
दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा : दूसरे चरण में बिहार में अजीत शर्मा, दुलाल चंद गोस्वामी, पप्पू यादव, बीमा भारती, मोहम्मद जावेद जैसे दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सबसे रोचक मुकाबला पूर्णिया और फिर किशनगंज का है. पूर्णिया में पप्पू यादव के मैदान में आने से लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है.