राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भैंरो का पुरा हत्याकांड: दूसरा मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार, जमीनी विवाद में की थी युवक की पीट-पीटकर हत्या - second main murder accused arrested - SECOND MAIN MURDER ACCUSED ARRESTED

धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र के भैरों का पुरा गांव में एक युवक की जमीन विवाद में पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

second main murder accused arrested
हत्या का दूसरा मुख्य आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 6:57 PM IST

धौलपुर.कोलारी थाना क्षेत्र के भैरों का पुरा गांव में गत 9 मई को जमीनी विवाद को लेकर 35 साल के युवक होतम कुशवाह की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने दूसरे मुख्य आरोपी वीरेन्द्र कुशवाह को मनिया कस्बे के मांगरोल रोड से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि गत 9 मई को कोलारी थाना क्षेत्र के गांव भैंरों का पुरा में जमीनी विवाद को लेकर होतम कुशवाहा एवं वीरेंद्र सिंह कुशवाहा में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए थे. जिसमें दोनों तरफ से लाठी भाटा जंग हुई. वीरेंद्र सिंह कुशवाहा पक्ष के लोगों ने होतम कुशवाहा की लाठी-डंडा एवं सरियों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या की थी.

पढ़ें:टेंपो से नीचे नहीं उतरा युवक, चालक ने पीट-पीट कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

तत्कालीन समय पर मृतक के भाई गुमान सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वही हत्याकांड का दूसरा मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह कुशवाहा फरार चल रहा था. जिसकी लोकेशन मनिया थाना क्षेत्र के मांगरोल रोड पर मिली थी. गुरुवार को स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें:जमीन विवाद में अधिवक्ता की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा

ये था मामला: थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि मृतक होतम सिंह कुशवाहा एवं वीरेंद्र सिंह कुशवाह में पुराना भूखंड का विवाद चला आ रहा था. 9 मई को विवादित भूखंड पर वीरेंद्र सिंह कुशवाहा पक्ष के लोग मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई कर रहे थे. जिसका विरोध करने होतम कुशवाहा पक्ष के लोग पहुंच गए. मौके पर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. दोनों पक्षों में लाठी भाटा जंग शुरू हो गई. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में होतम कुशवाहा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details