छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, 19762 करोड़ रूपए से ज्यादा का तृतीय अनुपूरक बजट पास - BUDGET SESSION OF CG

बजट सत्र में छत्तीसगढ़ विधानसभा ने 19762 करोड़ रुपये का बजट पारित कर दिया है. जानिए बजट सत्र के दूसरे दिन और क्या खास रहा

BUDGET SESSION OF CG
छत्तीसगढ़ विधानसभा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 10:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से हुई. 25 फरवरी को बजट सत्र का दूसरा दिन था. सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. विधानसभा से 19762 करोड़ रूपए का तृतीय अनुपूरक बजट पारित किया गया. इस दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ को वित्तीय सुधारों के कारण केन्द्र सरकार से सर्वाधिक 6000 करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिली है. अनुपूरक बजट को मिलाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के बजट का आकार कुल 175342 करोड़ रूपए का हो गया है. इसमें मुख्य बजट के रूप में पारित 147446 करोड़ रुपये हैं. जिसमें प्रथम अनुपूरक बजट में 7 हजार 329 करोड़ रूपए, द्वितीय अनुपूरक बजट में 805 करोड़ 71 लाख 74 हजार 286 रूपए और तृतीय अनुपूरक बजट में 19762 करोड़ 12 लाख 42 हजार 523 रूपए शामिल है.

वित्त मंत्री ने मोदी की गारंटी का किया जिक्र: इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मोदी की गारंटी का जिक्र किया. उन्होंने तृतीय अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है. सरकार बनने के 12 दिनों बाद ही मोदी जी की गारंटी के तहत साय सरकार ने 12 लाख से अधिक किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया. इसके तहत 3716 करोड़ रूपए का भुगतान किया.

धान खरीदी के रिकॉर्ड का जिक्र: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस दौरान धान खरीदी की रिकॉर्ड का जिक्र सदन में किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समर्थन मूल्य पर इस वर्ष 149 लाख टन धान की खरीदी की है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को धान खरीदी समाप्त हुई और एक सप्ताह के भीतर 25 लाख 49 हजार किसानों के बैंक खाते में 12 हजार करोड़ रूपए का भुगतान एकमुश्त किया गया. पूरे देश में इतना बड़ा ट्रांजैक्शन किसान भाइयों के खाते में करने का अपने आप में इतिहास है.

"6000 करोड़ की प्रोत्साहन राशि मिली": अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हमने विभिन्न वित्तीय सुधारों के माध्यम से केंद्र सरकार से 6,000 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि प्राप्त की है, जो देश में सर्वाधिक है. वित्तीय संतुलन बनाए रखने, पूंजीगत व्यय बढ़ाने और विकास योजनाओं को तेज करने की दिशा में यह बड़ा कदम है. पिछले सवा साल में छत्तीसगढ़ में गुड गवर्नेंस रहा है. यही कारण है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने सीएम साय की सरकार को लगातार समर्थन दिया है.

अनुपूरक बजट में वित्तीय अनुशासन और सुधारों के जरिए पुराने घाटों को भरने का काम किया गया है. इसके तहत ब्याज बचत करते हुए भुगतान-देनदारी निपटाने के लिए बड़ा प्रावधान किया गया है. जिससे विकास में कोई बाधा न आए. हमारा लक्ष्य बेहतर वित्तीय प्रबंधन के साथ छत्तीसगढ़ को प्रगति की ऊंचाइयों तक ले जाना है- ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

अनुपूरक बजट में किए गए अन्य प्रावधान: अनुपूरक बजट में किए गए अन्य प्रावधानों में ऋण की अग्रिम अदायगी के लिए 2250 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत देने 326.97 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है. औद्योगिक क्षेत्रों में 76 करोड़ से होंगे अधोसंरचनात्मक कार्य की भी बात इस अनुपूरक बजट में की गई है. औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राजनांदगांव जिले, जांजगीर-चांपा जिले एवं नवा रायपुर अटल नगर में फार्मास्यूटिकल पार्क की स्थापना के लिए अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है.

बजट सत्र के दूसरे दिन और क्या क्या हुआ?: बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में सरकार ने बताया कि बीते 6 साल में 79,523 सड़क दुर्घटनाओं में 33,734 लोगों की मौत हुई है.

डॉग बाइट के केस का मुद्दा: सरकार ने सदन में बताया कि रायपुर में तीन साल में डॉग बाइट के 51,000 से ज़्यादा मामले सामने आए. जिसमें साल 2022-2023 में 13,042 मामले, 2023-2024 में 24,928 मामले और 2024-2025 (जनवरी तक) में 13,760 मामले आए हैं.

अवैध खनन का मुद्दा उठा: बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में अवैध खनन का मुद्दा उठा. खनन मंत्रालय संभाल रहे सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2024 में खनिजों के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के 7,723 मामले दर्ज किए गए.

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि: इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को विधानसभा ने श्रद्धांजलि दी. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर रमन सिंह ने सिंह के निधन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को आर्थिक उदारीकरण और सुधारों का अग्रदूत माना जाता है. स्पीकर ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में डॉ. सिंह की भूमिका अविस्मरणीय है. उनके निधन से देश ने एक वरिष्ठ राजनेता, कुशल प्रशासक और अर्थशास्त्री खो दिया है.

सीएम और विपक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि: इसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मनमोहन सिंह को विद्वान और विनम्र व्यक्ति बताया. सीएम साय ने कहा, "मुझे सांसद रहते हुए डॉ. मनमोहन सिंह से बहुत कुछ सीखने का सौभाग्य मिला। डॉ. सिंह के राज्यसभा कार्यकाल के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके बारे में जो कहा, वह आज भी याद रखने योग्य है.विपक्ष के नेता चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया.

छत्तीसगढ़ में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा, अंतिम चरण की तैयारियां पूरी, प्रश्न पत्र का हो रहा वितरण

छत्तीसगढ़ बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण के बीच भूपेश बघेल ने टोका, कहा-महतारी वंदन छोड़कर सभी हमारी योजनाएं

कटघोरा, मरवाही में जहां सड़क तालाब के काम स्वीकृत, वहां उनके चिन्ह तक नहीं, जांच कराए सरकार: चरणदास महंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details