कोरिया: जिले के चरचा वेस्ट अंडरग्राउंड कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया है. खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल से श्रमिक इसमें दब गया. साइड फॉल की चपेट में आने से एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे फौरन एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. यहां से उसे अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बीच रास्ते में ही मजदूर ने दम तोड़ दिया.
साइड फॉल की चपेट में आया श्रमिक: हादसा बुधवार सुबह साढ़े 5 बजे की है. श्रमिकाें के अनुसार, खदान में ब्लास्टिंग के दौरान साइड फॉल से श्रमिक इसमें दब गया. घायल श्रमिक को खदान से निकालकर एसईसीएल रीजनल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. हालत गंभीर देख कर डॉक्टरों ने घयाल श्रमिक को अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर किया. लेकिन बीच रास्ते में ही श्रमिक की मौत हो गई. एसईसीएल के अनुसार, मृतक 35 वर्षीय दंश कुमार कैटेगरी 1 जनरल मजदूर था.