रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग के सीतापुर के पास शनिवार 18 मई को मंदाकिनी नदी में नहाते समय श्रद्धालु बह नदी के दूसरे छोर पर चला गया. नदी को बाहव तेज होने के कारण श्रद्धालु की यात्रा मार्ग की साइड घाट पर आने की हिम्मत नहीं हो रही थी. ऐसे में एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने श्रद्धालु को सुरक्षित बचाया.
शनिवार 18 मई को कोतवाली सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि सीतापुर पार्किंग के पास एक युवक नदी के किनारे दूसरे छोर पर फंसा हुआ है, जिसके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है. सूचना पर एसआई आशीष डिमरी के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई.