ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में उस वक्त एक विदेशी पर्यटक की जान आफत में आ गई, जब वो खाई गिरकर पेड़ पर फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना तपोवन चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तपोवन चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रैपिलिंग कर विदेशी को सकुशल बाहर निकाला. वहीं, जान बचाने पर विदेशी ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार जताया.
नीचे बह रही थी गंगा, ऊपर पेड़ पर लटका रहा विदेशी: मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने तपोवन पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि एक निजी होटल के पास एक विदेशी पर्यटक करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. खाई में गिरने के बाद विदेशी पेड़ पर फंसा हुआ है. जबकि, नीचे गंगा नदी बह रही है. यदि संतुलन बिगड़ा तो विदेशी सीधे गंगा में गिर जाएगा. जिससे विदेशी की जान भी जा सकती है.