उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरकर पेड़ पर लटका रहा विदेशी, इस तरह से बची जान

Foreigner Fell into Ditch in Rishikesh नीचे बह रही थी गंगा नदी, ऊपर पेड़ पर फंसकर भगवान से जान बचाने की प्रार्थना करता रहा शख्स. यह वाक्या एक विदेशी पर्यटक के साथ ऋषिकेश में हुआ है, जब वो खाई में गिरकर पेड़ पर फंस गया. गनीमत रही कि पेड़ों की वजह से वो फंसा रहा, नहीं तो गंगा में गिर सकता था. जिसकी अब एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर जान बचाई है.

Foreigner Rescue
विदेशी का रेस्क्यू

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 9:30 PM IST

ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में उस वक्त एक विदेशी पर्यटक की जान आफत में आ गई, जब वो खाई गिरकर पेड़ पर फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना तपोवन चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तपोवन चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. जहां एसडीआरएफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद रैपिलिंग कर विदेशी को सकुशल बाहर निकाला. वहीं, जान बचाने पर विदेशी ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार जताया.

नीचे बह रही थी गंगा, ऊपर पेड़ पर लटका रहा विदेशी: मुनिकी रेती थाना पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने तपोवन पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि एक निजी होटल के पास एक विदेशी पर्यटक करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया है. खाई में गिरने के बाद विदेशी पेड़ पर फंसा हुआ है. जबकि, नीचे गंगा नदी बह रही है. यदि संतुलन बिगड़ा तो विदेशी सीधे गंगा में गिर जाएगा. जिससे विदेशी की जान भी जा सकती है.

विदेशी पर्यटक का रेस्क्यू

इस तरह से किया गया रेस्क्यू: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पहले पुलिस मौके पर पहुंची और फिर एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. सूझबूझ का परिचय देते हुए एसडीआरएफ की टीम ने रोप से रैपलिंग कर विदेशी तक पहुंच बनाई. फिर कड़ी मशक्कत कर सुरक्षित तरीके से विदेशी को खाई से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक पहुंचाया.

बेलारूस का रहने वाला है विदेशी:एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि विदेशी पर्यटक की पहचान विटाली निवासी बेलारूस के रूप में हुई है. विदेशी खाई में कैसे गिरा? अभी इसका पता नहीं चल पाया है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है. हालांकि, विदेशी पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं, सकुशल रेस्क्यू करने पर विदेशी ने पुलिस और एसडीआरएफ का आभार जताया है.

ये खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 30, 2024, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details