उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SDRF जवान और उसकी पत्नी का घर में मिला शव; हत्या करके आत्महत्या करने की आशंका

Lucknow Crime News: चर्चा है कि किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद जवान ने पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली.

Etv Bharat
SDRF जवान और उसकी पत्नी का घर में मिला शव. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 12:18 PM IST

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना अर्न्तगत एसडीआरएफ मुख्यालय के पास रहने वाले जवान व उसकी पत्नी का शव आवास पर मिला है. पत्नी का शव बेड पर तो जवान का पंखे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला है. जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल दोनों की मौत कैसे हुई इसके बारे में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

हालांकि, आसपास के लोगो में चर्चा है कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने के बाद एसडीआरएफ जवान ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

एसडीआरएफ में तैनात सिपाही अजय आगरा का रहने वाला था और लखनऊ के नूरनगर भदरसा स्थित मुख्यालय में कार्यरत था. मंगलवार सुबह 6.30 बजे एसडीआरएफ की परेड होनी थी, जिसको लेकर सभी जवान व अधिकारी परेड ग्राउण्ड पर पहुंचे थे. परेड करीब 7:30 बजे खत्म हो गई लेकिन, अजय तोमर नहीं पहुंचा, जिसके बाद अधिकारियों के कहने पर उसके साथी आरक्षी अजय के घर गए.

वहां देखा कि अन्दर से दरवाजा बंद था. कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसे तोड़कर एसडीआरएफ के जवान घर के अन्दर दाखिल हुए. कमरे का नजारा देख उनके होश उड़ गए. देखा कि नीलम का शव बेड पर पड़ा हुआ था और अजय रस्सी के सहारे पंखे पर लटका हुआ था.

एसडीआरएफ जवान की डेढ़ साल पहले हुई थी शादी: अजय तोमर रणवीर सिंह यादव उर्फ रामू नूरनगर भदरसा के मकान में किराए पर रहता था. आसपास के लोगों ने बताया कि अजय की लगभग डेढ़ साल पहले शादी हुई थी. आज अचानक हुई घटना से आसपास के लोग काफी स्तब्ध दिखे.

बिजनौर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राणा ने बताया कि एसडीआरएफ की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि अजय पंखे के सहारे फंदे पर लटका था. उसकी पत्नी का शव बेड पर पड़ा था. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.

ये भी पढ़ेंःकोरियर से भेजा नवजात बच्चे का शव; लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में पकड़ा, हिरासत में कंपनी एजेंट

ABOUT THE AUTHOR

...view details