झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोपीनाथपुर गांव में शांति सद्भावना समिति की बैठक, एसडीपीओ ने लिया जायजा - Restoration of peace in Gopinathpur

SDPO Held Meeting in Gopinathpur. गोपीनाथपुर गांव में हुए विवाद और झड़प के बाद यहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. जिसे लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने, विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 23, 2024, 4:24 PM IST

sdpo-held-meeting-regarding-restoration-of-peace-in-gopinathpur-village
एसडीपीओ ने की बैठक (ETV BHARAT)

पाकुड़: बकरीद त्योहार के मौके पर पाकुड़ सदर प्रखंड के गोपीनाथपुर एवं इससे सटे पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर के दो समुदायों के बीच हुए विवाद और झड़प के बाद गोपीनाथपुर गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यहां की स्थिति को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने, विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शांति सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक मुफसिल थाने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानंद आजाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हरिहरा, हरीगंज एवं गंधाईपुर के पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया.

गोपीनाथपुर में लोगों से बात करते एसडीपीओ (ETV BHARAT)

अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की अपील

इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मौजूद लोगों से वर्तमान परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली. वहीं, लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और आपसी भाईचारा को बनाए रखने की अपील की गई. पुलिस ने यह भी कहा कि लोग अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें, अगर ऐसी कोई सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इसके अलावा बैठक में पश्चिम बंगाल के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों सहित लोगों में व्याप्त भय को समाप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए गोपीनाथपुर में पुलिस पिकेट के लिए जमीन की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बकरीद के दिन दो समुदायों के बीच हुई थी झड़प

मौजूद लोगों ने शांति व्यवस्था बहाली को लेकर हर संभव प्रयास के साथ ही प्रशासन को सहयोग करने की बात कही गई. बता दें कि बीते 17 जून को बकरीद के मौके पर प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर गोपीनाथपुर एवं पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर के दो समुदायों के बीच विवाद होने के बाद आगजनी, तोड़फोड़ एवं मारपीट की घटना घटी थी. घटना के बाद से पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है. इस बीच विवाद खत्म करने, लोगों के बीच सौहार्द कायम रखने, शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए आज शांति समिति की बैठक हुई.

ये भी पढ़ें:रांची से चोरी किए गए मोबाइल बिक रहे हैं बांग्लादेश में! साहिबगंज के तीनपहाड़ में छुपा बैठा है गिरोह का सरगना, गिरफ्तार चोरों ने उगले गहरे राज

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में हाथियों के हमले से बचने के चक्कर में कुएं में गिरा युवक, डूबने से हो गई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details