पाकुड़: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय के रवींद्र चौक के निकट सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. यह धरना प्रदर्शन संगठन के जिलाध्यक्ष अमीर हमजा के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने, मुसलमानों को टारगेट करने की नीति को बंद करने की मांग की.
संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT) धरने में मौजूद एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव हंजला सेख ने वक्फ संशोधन बिल को मुसलमानों के खिलाफ बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की है. हंजला शेख ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल को वापस नहीं लिया गया तो सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ी जाएगी. केंद्र की मोदी सरकार खासकर मुस्लिमों को टारगेट कर रही है, जिसका उदाहरण हाल के दिनों में संथाल परगना में मुस्लिम को बांग्लादेशी घुसपैठ बताना है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब वक्फ संशोधन बिल लाकर यह साबित कर दिया है कि वो अल्पसंख्यक विरोधी है. उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान एसडीपीआई कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को मांग पत्र सौंप दिया है. यदि इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया केंद्र सरकार के विरोध में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी और न्यायालय का शरण लिया जाएगा. एसडीपीआई ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल का भी विरोध किया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:अल्पसंख्यक पर हेमंत सरकार मेहरबान! वक्फ बोर्ड, हज कमेटी के गठन के बाद अल्पसंख्यकों के लिए अलग से शिक्षा विभाग बनाने की तैयारी
ये भी पढ़ें:झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ मामला: सांसद ने कहा- अवैध तरीके से जमीन कब्जे की होगी पड़ताल, ईडी करेगी जांच