हजारीबाग: सदर एसडीओ अशोक कुमार हजारीबाग पुलिस की पहुंच के बाहर बताए जा रहे हैं. उनके ऊपर जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गोपनीय पत्र जारी किया गया है. इस घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि उक्त मामले की जांच एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.
सोमवार को सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार समेत कई थाना के प्रभारी जांच करने के लिए पहुंचे. जांच करने के दौरान आवास के अंदर दो लोगों से पूछताछ की गई है. दोनों लोगों के माली होने की संभावना लगाई जा रही है. जिस जगह घटना घटी है उस जगह जांच की गई. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने झील परिसर स्थित सरकारी आवास पर जांच की
हजारीबाग में संदिग्ध अवस्था में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने जांच की प्रकिया तेज कर दी है. एसपी ने घटनास्थल की खुद जांच की. उन्होंने दो लोगों से पूछताछ की. बताया जाता है कि इस प्रकरण में अब तक कई लोगों से पूछताछ की गई है. जो व्यक्ति सरकारी एसडीओ आवास में सेवारत थे उनसे भी पूछताछ की गई. जिसमें गार्ड से लेकर खाना बनाने वाले बावर्ची तक शामिल हैं.
हजारीबाग पुलिस सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है. बताया जाता है कि जिस जगह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं था. कुछ सीसीटीवी कैमरे आसपास लगाए गए हैं वह खराब हैं. जांच प्रक्रिया में किसी भी तरह का बयान हजारीबाग एसपी ने नहीं दिया. उन्होंने जाते-जाते यह अवश्य कहा कि मामला काफी संवेदनशील है. जांच की जा रही है हर एक पहलू पर नजर रखी जा रही है.
हजारीबाग पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि सदर एसडीओ अशोक कुमार सिंह हजारीबाग पुलिस के पहुंच के बाहर हैं. इसका अर्थ यह स्पष्ट हुआ कि वह फरार चल रहे हैं. वहीं पिछले दिनों फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी जांच करने के लिए पहुंची थी.
क्या है मामला