झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग पुलिस की पहुंच के बाहर एसडीओ अशोक कुमार, जांच के लिए एसआईटी गठित - SDO ASHOK KUMAR OUT OF REACH

हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की मौत मामले की जांच में पुलिस जुटी है. एसडीओ फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.

SDO ASHOK KUMAR OUT OF REACH
हजारीबाग एसडीओ आवास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2024, 6:47 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 7:22 PM IST

हजारीबाग: सदर एसडीओ अशोक कुमार हजारीबाग पुलिस की पहुंच के बाहर बताए जा रहे हैं. उनके ऊपर जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गोपनीय पत्र जारी किया गया है. इस घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि उक्त मामले की जांच एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है.

एसडीओ अशोक कुमार पुलिस की पहुंच के बाहर (Etv Bharat)

सोमवार को सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार समेत कई थाना के प्रभारी जांच करने के लिए पहुंचे. जांच करने के दौरान आवास के अंदर दो लोगों से पूछताछ की गई है. दोनों लोगों के माली होने की संभावना लगाई जा रही है. जिस जगह घटना घटी है उस जगह जांच की गई. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने झील परिसर स्थित सरकारी आवास पर जांच की

हजारीबाग में संदिग्ध अवस्था में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए हजारीबाग पुलिस ने जांच की प्रकिया तेज कर दी है. एसपी ने घटनास्थल की खुद जांच की. उन्होंने दो लोगों से पूछताछ की. बताया जाता है कि इस प्रकरण में अब तक कई लोगों से पूछताछ की गई है. जो व्यक्ति सरकारी एसडीओ आवास में सेवारत थे उनसे भी पूछताछ की गई. जिसमें गार्ड से लेकर खाना बनाने वाले बावर्ची तक शामिल हैं.

हजारीबाग पुलिस सीसीटीवी कैमरे की भी जांच कर रही है. बताया जाता है कि जिस जगह घटना घटी है, वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ नहीं था. कुछ सीसीटीवी कैमरे आसपास लगाए गए हैं वह खराब हैं. जांच प्रक्रिया में किसी भी तरह का बयान हजारीबाग एसपी ने नहीं दिया. उन्होंने जाते-जाते यह अवश्य कहा कि मामला काफी संवेदनशील है. जांच की जा रही है हर एक पहलू पर नजर रखी जा रही है.

हजारीबाग पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि सदर एसडीओ अशोक कुमार सिंह हजारीबाग पुलिस के पहुंच के बाहर हैं. इसका अर्थ यह स्पष्ट हुआ कि वह फरार चल रहे हैं. वहीं पिछले दिनों फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम भी जांच करने के लिए पहुंची थी.

क्या है मामला

सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में ही उनकी पत्नी झुलस गई थीं. आनन-फानन में हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में उन्हें लाया गया. वहां से बोकारो रेफर किया गया. बोकारो से रांची के देवकमल अस्पताल रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अनीता देवी की मौत हो गई.

घटना के बाद ही अशोक कुमार के ससुराल वालों ने उन पर और उनके परिवार वालों के ऊपर षड्यंत्र कर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से इस मामले ने हजारीबाग में काफी तूल पकड़ लिया. परिवार वालों का यह भी कहना है कि किसी महिला के साथ इनका संबंध होने से घर में अक्सर विवाद होता था और इसी विवाद के कारण ही यह घटना घटी है.

घटना को लेकर लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज किया गया. मामले के सूचक एसडीओ के साले राजू कुमार गुप्ता हैं. उसने एसडीओ अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:

SDO अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी के लिए निकाला गया मशाल जुलूस, लोगों ने मांगा इंसाफ - SDO ASHOK KUMAR CASE

हजारीबाग एसडीओ की पत्नी का शव 7 घंटे तक पड़ा रहा थाना के सामने, आश्वासन के बाद लौटे परिजन - HAZARIBAG SDO WIFE DEATH

क्या हजारीबाग SDO ने पत्नी को जिंदा जलाया? मायके वालों का आरोप, थाने का किया घेराव - HAZARIBAG SDO CASE

Last Updated : Dec 30, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details