नई दिल्ली: देशभर में नवरात्रि की धूम है. इसी कड़ी में मिनी बंगाल के नाम से जाने वाले चितरंजन पार्क में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जाता है. जहां दुर्गा पूजा मनाई जाती है. दुर्गा पूजा में सीआर पार्क में श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं और भव्य पंडाल के साथ मां दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद लेते हैं. अब मूर्तिकार माता की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. चितरंजन पार्क इलाके में अलग-अलग कई भव्य पंडाल बनाए गए हैं. उन पंडालों में माता की प्रतिमा स्थापित करने के लिए मूर्तिकार जुटे हैं.
दरअसल, चितरंजन पार्क में अलग-अलग इलाकों के लिए प्रतिमाओं को बनाया जाता है. नवरात्र के छठे दिन से चितरंजन पार्क के पंडालों में माता की पूजा शुरू हो जाती है. मूर्तिकार गोविंदा ने बताया कि इस बार मैंने कई मूर्ति के आर्डर को पूरा नहीं कर पाया. क्योंकि इस बार दिल्ली में बारिश ज्यादा हुई है, लेकिन फिर भी हम लोग चितरंजन पार्क में दो दर्जन से अधिक बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण किया है, जो चितरंजन पार्क के अलग-अलग पंडालों में गया है. दिल्ली एनसीआर में भी कई प्रतिमाएं अभी जानी बाकी है. प्रतिमाओं को हम लोग अंतिम रूप दे रहे हैं. ऑर्डर के हिसाब से हम लोग प्रतिमा की सजावट करते हैं.