हरिद्वार:गणपति महोत्सव को लेकर धर्मनगरी पूरी तरह से तैयार है. इस बार रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश की 500 से लेकर 80,000 तक मूर्तियां बनाई गई थी, जिसमें से अब तक 90% मूर्तियां बिक चुकी हैं. ऐसे में अच्छी खासी आमदनी से मूर्तिकारों के चेहरों पर खुशी की लहर है. साल भर मूर्तिकार गणपति महोत्सव का इंतजार करते हैं, ताकि उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियों की भारी संख्या में बिक्री हो और वो अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकें.
मूर्तिकारों का 90% माल बिका:परीडा मूर्तिकला केंद्र के कालीचरण परीडा ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार 90% मूर्तियां अभी तक बिक चुकी हैं. और जो 10% मूर्तियां बची हुई हैं, वह भी गणपति महोत्सव से पहले बिक जाएंगी. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा होली के बाद से ही गणेश की मूर्तियां बनानी शुरू कर दी गई थी. फिलहाल अभी छोटी मूर्तियां बची हैं, जो कि आखिरी दिनों में ही बिकती हैं.