उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तिकारों के खिले चेहरे, गणपति महोत्सव पर हो रही छप्पर फाड़ कमाई - Ganpati Festival 2024 - GANPATI FESTIVAL 2024

Ganpati Festival 2024 हरिद्वार में गणपति महोत्सव से पहले मूर्तिकारों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है. दरअसल हर साल की अपेक्षा इस साल उनका कारोबार ज्यादा अच्छा हो रहा है. मूर्तिकारों की मूर्तियां 90% बिक चुकी हैं.

Ganpati Festival 2024
गणपति महोत्सव से पहले मूर्तिकारों के खिले चेहरे (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2024, 4:33 PM IST

हरिद्वार में गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तिकारों के खिले चेहरे (video-ETV Bharat)

हरिद्वार:गणपति महोत्सव को लेकर धर्मनगरी पूरी तरह से तैयार है. इस बार रिद्धि सिद्धि के दाता गणेश की 500 से लेकर 80,000 तक मूर्तियां बनाई गई थी, जिसमें से अब तक 90% मूर्तियां बिक चुकी हैं. ऐसे में अच्छी खासी आमदनी से मूर्तिकारों के चेहरों पर खुशी की लहर है. साल भर मूर्तिकार गणपति महोत्सव का इंतजार करते हैं, ताकि उनके द्वारा बनाई गई मूर्तियों की भारी संख्या में बिक्री हो और वो अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर सकें.

मूर्तिकारों का 90% माल बिका:परीडा मूर्तिकला केंद्र के कालीचरण परीडा ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बार 90% मूर्तियां अभी तक बिक चुकी हैं. और जो 10% मूर्तियां बची हुई हैं, वह भी गणपति महोत्सव से पहले बिक जाएंगी. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा होली के बाद से ही गणेश की मूर्तियां बनानी शुरू कर दी गई थी. फिलहाल अभी छोटी मूर्तियां बची हैं, जो कि आखिरी दिनों में ही बिकती हैं.

मूर्तियों की कीमत 500 से लेकर 80,000 रुपए तक:कालीचरण परीडा ने बताया कि हमारे द्वारा गणपति महोत्सव को लेकर सभी तैयारी कर ली गई हैं. कई मूर्तियां इस बार अलग तरह की बनाई गई हैं. जिसमें बाल रूप और राम लला के रूप को ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मूर्ति की शुरुआत 500 रुपए से लेकर 80,000 रुपए तक की है. इस बार ज्यादातर ग्राहक बड़ी मूर्तियां लेना ही पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details