हरिद्वार:नगर कोतवाली क्षेत्र में चाय विक्रेता की चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है. बताया गया कि आरोपी ने पत्नी से छेड़खानी और काम में दखलअंदाजी करने के कारण चाय विक्रेता की हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस ने अब उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
हरिद्वार के चाय की रेड़ी वाले की हत्या का खुलासा, कबाड़ बीनने वाले ने दिया वारदात को अंजाम, पत्नी से छेड़खानी से था नाराज - Haridwar tea vendor murder case
Tea vendors killer arrested in Haridwar हरिद्वार में चाय की रेड़ी लगाने वाले रमेश गुप्ता की हत्या का खुलासा हो गया है. रमेश गुप्ता की कांच की बोतल के वार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कबाड़ बीनने वाले व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का आरोप है कि रमेश गुप्ता उसकी पत्नी से छेड़खानी करता था. इसी से क्रोधित होकर उसने हत्या की.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 24, 2024, 11:30 AM IST
पुलिस ने बताया कि भारत माता मंदिर रोड पर भूमा निकेतन के सामने चाय की रेड़ी लगाने वाले रमेश गुप्ता निवासी लखीमपुर खीरी लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ सड़क पर किनारे मिला था. 108 एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची तो वह दम तोड़ चुका था. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे कूड़ा बीननेवाले से रमेश का झगड़ा हो गया था. इसके चलते चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मनीष कुमार निवासी गांव कलाल हटी थाना गंगोह जिला सहारनपुर की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया.
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी निवासी जिला इलाहाबाद को झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती पुलिस टीम ने खोजबीन करते हुए मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी और उसकी पत्नी कूड़ा बीनने का काम करते थे. कूड़ा बीनने के दौरान पत्नी से रमेश गुप्ता छेड़खानी करता था. साथ ही उसके काम में दखलअंदाजी करता था. इसलिए आरोपी ने शनिवार सुबह मौका देखकर कांच की बोतल से कई बार वार कर रमेश गुप्ता की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: कबाड़ बीनने वाले युवक ने कांच की बोतल से चाय वाले की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस