जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे में प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत के कोई आसार नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक हीटवेव का असर दो दिन और जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केन्द्र ने बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में हीटवेव जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. राज्य में जारी तीव्र हीटवेव और ऊष्ण रात्रि का दौर आगामी तीन-चार दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है और अधिकतम तापमान में भी इजाफा होने के आसार हैं. वहीं 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. इससे पहले रविवार को भी प्रदेश में अधिकतम तापमान 50 डिग्री के आसपास रहा. शनिवार को 50 डिग्री के मुकाबले रविवार को फलौदी के तापमान में 0.02 डिग्री की. मामूली गिरावट दर्ज की गई और यहां 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
प्रदेश के 10 शहरों में 47 डिग्री से ऊपर रहा पारा : रविवार को प्रदेश के 10 शहरों का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर रहा. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में भीषण गर्मी का असर देखा गया. फलौदी के बाद बाड़मेर में 49 डिग्री, बीकानेर में 48.6, जैसलमेर में 48.5, फतेहपुर में 48.4 डिग्री, संगरिया में 48.3, गंगानगर 47.5, चूरू 47.6, पिलानी 47.4 और कोटा में 47.01 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजधानी जयपुर में भी इस दौरान पर 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.