जयपुर. प्रदेश में प्रचंड गर्मी का दौर लगातार जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इसके अलावा हीट वेव के कारण प्रदेश में कई लोगों की मौत हुई है. हीट वेव से हो रही मौतों को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है, जबकि 3000 से अधिक मरीज हीट स्ट्रोक के कारण अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. चिकित्सा विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने हाल ही में मौत से जुड़े मामलों को लेकर आंकड़े जारी किए थे. दोनों ही विभागों के आंकड़ों में काफी डिफरेंस नजर आ रहा है. आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में अभी तक 6 मरीजों की मौत सामने आई है, जबकि बीते दिन चिकित्सा विभाग ने मौत से जुड़े आंकड़े जारी किए थे और बताया था कि अभी तक प्रदेश में हीट वेव के कारण चार मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग के अनुसार ये स्थिति :चिकित्सा विभाग हीट वेव के कारण अस्पतालों में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मंथन कर रहा है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक प्रदेश के अस्पतालों की इमरजेन्सी में 10,1883 मरीज पहुंचे हैं, जिनमें से 3965 मरीज हीट वेव की चपेट में आए हैं. हीट वेव के कारण अभी तक सिर्फ चार मरीजों की मौत हुई है. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का कहना है कि जितनी भी मौतें अभी तक सामने आई हैं, उनमें से अधिकतर मरीजों में पहले से कोई ना कोई बीमारी पाई गई है. वहीं, चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह का कहना है कि हीट वेव के कारण होने वाली मौत को लेकर एक कमेटी बना रखी है और कमेटी की जांच के बाद ही किसी भी मरीज की हीट वेव से मौत की पुष्टि होती है.