हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में रुक-रुक कर बारिश जारी है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. तेज बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया. विष्णु घाट के पास बाजार में तो इतना ज्यादा पानी भर गया कि देखते ही देखते ही दुकानों में रखा सामान बहने लगा. सामान बह जाने से दुकानदारों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. बमुश्किल दुकानदार और स्थानीय लोगों ने सामान को बचाया. वहीं, बारिश की वजह से दोपहिया वाहन चालक और पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी. जो एकदम सटीक साबित हुई है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई. हालांकि, आज यानी सोमवार को मौसम सामान्य है, लेकिन बीती देर रात जमकर बदरा बरसे. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई. हरिद्वार की बात करें तो देर रात मूसलाधार बारिश हुई. जिस कारण जगह-जगह पर जलभराव हो गया. खासकर विष्णु घाट के पास तो बारिश ने तांडव मचाया. बारिश का पानी दुकानों और मकानों में घुस गया. साथ ही पानी के तेज बहाव में स्कूटी भी बह गई. जबकि, दुकानों के सामान भी पानी में बहते नजर आए.