ग्वालियर :केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि वे क्षेत्र में नए निवेशकों को लुभाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा, '' जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई है. चाहे वह एयरपोर्ट की बात हो, रेलवे स्टेशन की बात हो, एलिवेटेड रोड हो या एक्सप्रेस वे, सभी विकास कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, '' जिस तरह से ग्वालियर चंबल अंचल में विकास कार्य किए जा रहे हैं. इससे अब निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार हो चुका है.''
निवेशकों के लिए तैयार ग्वालियर चंबल
सिंधिया ने आगे कहा कि निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल में उन्हें इन्वेस्टर मीट के जरिए लुभाया जा सकता है और क्षेत्र में नए इन्वेस्टमेंट लाए जा सकते हैं. उन्होंने इन्वेस्टर मीट के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे सीएम से कई दिनों से ग्वालियर चंबल अंचल में नए निवेशकों को लाने के लिए आग्रह कर रहे थे. वहीं अब इन्वेस्टर मीट का यहां आयोजन होने जा रहा है, जो अपने आप में बड़ी बात है.