पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी शनिवार को इंटर स्कूल साइंस एक्सपो का आयोजन किया गया. बिहार के विभिन्न जिलों के 26 विद्यालयों के बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत किया. छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, जैव विविधता की रक्षा और स्वास्थ्य व विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर मॉडल्स पेश किए.
बांका को मिला प्रथम स्थानः इसमें प्रथम स्थान संत जोसेफ स्कूल बांका को मिला. वहीं सेंट जेवियर स्कूल गांधी मैदान को दूसरा स्थान एवं क्रेन मेमोरियल स्कूल गया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पटना महाधर्मप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष रेवरेण्ड सेबास्टीयन कल्लुपूरा, विद्यालय प्रबन्धक फादर साबु डेविस, विद्यालय के प्राचार्य फादर पकियम बास्कर एवं अन्य गणमान्य शिक्षाविदों के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया.
"साइंस एक्सपो में बिहार के 26 स्कूलों के छात्र छात्र शामिल हुए थे. एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया. इस तरह के एग्जीबिशन लगाने से छात्रों के अंदर एक आविष्कारक प्रतिभा देखने को मिलती है."- पैकिएम भास्कर, प्राचार्य, सेंट मेरिज स्कूल, मसौढ़ी