कुचामनसिटी. डीडवाना में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई. इसमें विधार्थियों ने मंगल यान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अपशिष्ट से बिजली बनाने, टेलिस्कोप, ड्रिप इरिगेशन जैसे कई लाइव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए.
28 फरवरी को देशभर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर डीडवाना कुचामन जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. विज्ञान प्रदर्शनी में विधार्थियों और आमजन को विज्ञान से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम 'विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी' पर आधारित थी. प्रदर्शनी में विभिन्न मॉडल्स को देखकर अतिथियों ने देश के भविष्य के वैज्ञानिकों की हौसला अफजाई की.