देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिन और उत्तराखंड में इस तरह आफत की बारिश होगी. वहीं कल 27 जुलाई को भी मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून समेत गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसको देखते हुए देहरादून जिलाधिकारी ने कल 27 शनिवार को भी जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए. स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी रहेगी.
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के कारण गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. दो दिन पहले देहरादून में भी मूसलाधार बारिश हुई थी, जिसके बाद रिस्पना और बिंदाल नदी का जल स्तर अचानक से काफी बढ़ गया था. कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालत बन गए थे. वहीं गुरुवार 25 जुलाई देर रात को उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटा था, जिस कारण यहां भी बड़ी तबाही हुई थी. राहत की बात ये है कि इस आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई.