रांचीः झारखंड में मानसून की मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इसको लेकर कल यानी 3 अगस्त को पूरे राज्य में 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी.
सोशल हैंडल पर सीएम का पोस्ट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि 'मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है. आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि कल राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. सभी नागरिकों से अनुरोध है: अनावश्यक यात्रा से बचें सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. हम इस चुनौती का सामना एकजुट होकर करेंगे'.
झारखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से निचले इलाकों में मौजूद घरों में पानी घुस गया है. रांची के दीपा टोली स्थित रोड नंबर 5 के मोहल्ले में इतना पानी भर गया है कि एनडीआरएफ की टीम को उतारना पड़ा. इसके अलावा प्रदेश के कई राज्यों में लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया है. रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर परिसर तक पानी पहुंच गया है. यहां दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं दुमका और देवघर में भी बारिश से रेलवे स्टेशन की पटरियां डूब गयी हैं. जिससे इन देवघर और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.