झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मूसलाधार बारिशः 3 अगस्त को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश - Heavy rain - HEAVY RAIN

Schools will remain closed due to heavy rain. झारखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जिलों में लगातार 12 घंटे से बारिश हो रही है. वहीं राजधानी रांची में गुरुवार से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने 3 अगस्त को 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिया है.

Schools will remain closed due to heavy rain in Jharkhand
डिजाइन इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 10:20 PM IST

रांचीः झारखंड में मानसून की मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में गुरुवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इसको लेकर कल यानी 3 अगस्त को पूरे राज्य में 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी.

सोशल हैंडल पर सीएम का पोस्ट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि 'मौसम विभाग ने कल 3 अगस्त 2024 को राज्य के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं और भारी बारिश की चेतावनी दी है. आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि कल राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. सभी नागरिकों से अनुरोध है: अनावश्यक यात्रा से बचें सतर्क रहें, सुरक्षित रहें. हम इस चुनौती का सामना एकजुट होकर करेंगे'.

झारखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इसकी वजह से निचले इलाकों में मौजूद घरों में पानी घुस गया है. रांची के दीपा टोली स्थित रोड नंबर 5 के मोहल्ले में इतना पानी भर गया है कि एनडीआरएफ की टीम को उतारना पड़ा. इसके अलावा प्रदेश के कई राज्यों में लगातार बारिश ने कहर बरपा दिया है. रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर परिसर तक पानी पहुंच गया है. यहां दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं दुमका और देवघर में भी बारिश से रेलवे स्टेशन की पटरियां डूब गयी हैं. जिससे इन देवघर और बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है.

रांची मौसम केंद्र ने पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला में हैवी रेन को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, रांची, खूंटी और सिमड़ेगा में ऑरेज अलर्ट जारी है. देवघर, जामताड़ा और आसपास के जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है. मौसम केंद्र के मुताबिक मूसलाधार बारिश की वजह से कच्चे मकानों को खतरा है. कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई लोगों के घरों में घुसा पानी - Heavy Rain In Dhanbad

इसे भी पढ़ें- रांची में भारी बारिश, कई घरों में घुसा पानी, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ को उतारा गया - Heavy rain in Ranchi

इसे भी पढ़ें- बारिश से जनजीवन प्रभावितः बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सिमडेगा में पुल क्षतिग्रस्त - Monsoon rain

ABOUT THE AUTHOR

...view details