बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतहाशा गर्मी से अगले दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, पटना जिलाधिकारी ने जारी किये निर्देश - School Closed in Patna - SCHOOL CLOSED IN PATNA

मानसून की देरी की वजह से बिहार में गर्मी का समय काफी लंबा हो गया है. यही कारण है कि पटना समेत पूरे बिहार में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है. बारिश का पूर्वानुमान भी 20 जून के बाद लगाया जा रहा है. हालांकि तपिश को देखते हुए पटना जिलाधिकारी ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को 19 जून तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है.

पटना में गर्मी के चलते स्कूल 19 तक बंद
पटना में गर्मी के चलते स्कूल 19 तक बंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 17, 2024, 5:14 PM IST

पटना : बिहार में बढ़ती तपिश और गर्मी को देखते हुए पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने 19 जून तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. इस आदेश के तहत पटना जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 8 तक के शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं इस अवधि में विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मी विद्यालय कार्यालय में उपस्थित रहकर अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे.

पटना में गर्मी के चलते स्कूल 19 तक बंद : बता दें कि काफी दिनों से बिहार में काफी तपिश भरी गर्मी बढ़ी हुई है. वहीं पिछले 10 जून को काफी गर्मी थी और कई स्कूली बच्चे और शिक्षक भी गर्मी के कारण बेहोश हो गए थे. इसके बाद 11 जून से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें 17 जून तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे.

पटना जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश: इसके बाद 18 जून से स्कूल खुलना था, लेकिन अभी भी गर्मी काफी ज्यादा है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए पटना जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया है. जिसमें साफ तौर से लिखा गया है कि ''कक्षा आठ तक के सभी शैक्षणिक निजी एवं सरकारी संस्थान 19 जून तक बंद रहेंगे. वहीं शिक्षक और कर्मी अपने स्कूली कार्यों का निष्पादन करेंगे.''

गर्मी में सावधानी बरतें : गौरतलब है कि बिहार में आज सोमवार को लगातार 11 में दिन हीट वेव जारी है. बारिश की अगले 48 घंटे में कोई स्थिति भी नहीं बन रही है. मौसम विभाग ने भी कह दिया है कि अगले तीन दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन के कोई आसार नहीं है. बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

20 जून से खुलेंगे विद्यालय: ऐसे में पटना जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों के शैक्षणिक गतिविधि को 19 जून तक बंद किया है. मौसम की स्थिति अनुकूल रही तो 20 जून से विद्यालय खुलेंगे अन्यथा शैक्षणिक कार्य बंद रहने की अवधि को और आगे बढ़ाया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details