छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में गिरी, गाड़ी में 18 बच्चे थे सवार - SAKTI SCHOOL VAN ACCIDENT

सक्ती जिले में सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया.

SAKTI SCHOOL VAN ACCIDENT
सोन नदी में गिरी स्कूल वैन (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2024, 9:24 AM IST

Updated : Oct 23, 2024, 2:17 PM IST

सक्ती:हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में पलट गई है. जिस समय ये घटना हुई उस समय गाड़ी में 18 बच्चे सवार थे. सुबह वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी.

सोन नदी में गिरी स्कूल वैन: हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में ये हादसा हुआ. गांव के ज्यादातर बच्चे हसौद के निजी स्कूल में पढ़ते हैं. सुबह स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी. इसी दौरान सोन नदी पर बने एनीकट से गुजरने के दौरान वैन नदी में गिर गई.

सक्ती में हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

ग्रामीणों ने बच्चों को नदी से बाहर निकाला: घटना के बाद हड़कंप मच गया. गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. कई गांवों के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए. ग्रामीणों की मदद से वैन में सवार सभी बच्चों को बाहर निकाला गया. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सक्ती स्कूल वैन हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)

ड्राइवर ने बताया ये कारण, जांच जारी: सक्ती डीएसपी अंजलि गुप्ता ने बताया कि वैन में 18 बच्चे सवार थे. सभी सुबह करीब 8 बजे की घटना है. दो गांव के बच्चे हसौद के हैप्पी पब्लिक स्कूल जा रहे थे. तभी ये घटना घटी है. ड्राइवर का कहना है कि एनीकट के चलते वह स्कूल जा रहा था तभी वैन का स्टीयरिंग फेल हो जाने की वजह से गाड़ी पुल से नदी में गिर गई.

डीएसपी ने बताया कि ड्राइवर और आसपास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी सुरक्षित है. एक 6 साल के बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसे उसके परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. बच्चा स्वस्थ है. स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है.

शॉर्टकट के चक्कर में बच्चों का जान के साथ खिलवाड़:डीएसपी ने आगे बताया कि वैन का ड्राइवर शॉर्ट कट के रास्ते स्कूल पहुंचने के लिए एनीकट से जा रहा था. इस मामले में ड्राइवर पर संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.

स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की हालत खराब:बताया जा रहा है कि जिले के ज्यादातर स्कूलों में चलने वाली गाड़ियों की हालत खराब है. जिसका खामियाजा छोटे बच्चों और उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है.

बर्थडे पार्टी मौत का निमंत्रण बनकर आई, हुआ ये हादसा
धमतरी में दो दोस्तों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, लोगों ने किया चक्कजाम, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
पेंड्रा के झरने में गई दो लोगों की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा ?
Last Updated : Oct 23, 2024, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details