बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में आग का गोला बनी स्कूल वैन, ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार, बैग व किताबें जली मिली - BURNING SCHOOL VAN

रोहतास के चावल मंडी के पास एक स्कूली वैन में अचानक आग लग गई. आग लगने से राहगीरों में भगदड़ मच गया.

स्कूल वैन में आग
स्कूल वैन में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2024, 4:34 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में बड़ा हादसा होते होते टल गया. घटना डालमियानगर इलाके के चावल मंडी के समीप की है. वैन में उस वक्त आग लगी जब बच्चे को लाने के लिए जा रही थी. सोमवार को स्कूल वैन में आगलगने से अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह थी कि स्कूल वैन में बच्चे नहीं थे. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

रोहतास में स्कूल वैन में लगी आग: बताया जाता है कि दुर्गा मंदिर चावल मंडी के समीप आ रही स्कूल वैन में अचानक आग लग गई. अचानक चलती वैन में आग लगने की घटना से बीच सड़क पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया पर वैन पूरी तरह से जल चुकी थी. वैन का ड्राइवर वाहन छोड़ कर फरार हो गया.

स्कूल बैग व किताबें जलीं (ETV Bharat)

प्रबंधन स्कूल बंद कर फरार: बताया जाता है कि घटना की जानकारी जैसे ही स्कूल प्रबंधन को लगी सभी स्कूल बंद कर फरार हो गए. वहीं स्थानीय रवि शेखर ने बताया कि यह स्कूल वैन निजी प्ले स्कूल शानवी किड्स स्कूल की है पर वैन में बच्चे सवार नहीं थे. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि शहर में निजी स्कूलों की बसे हो या वैन परिवहन नियमों को ताक पर रख चलाए जा रहे हैं और बच्चों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है.

"इस वैन को स्कूल के छात्रों को लाने व ले जाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. इसे निजी तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. वैन को सुबह गैराज में सर्विस के लिए ले जाया जा रहा था. तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग लगी."-मनोज कुमार, डायरेक्टर, शानवी किड्स

स्कूलों बसों और वैन की होगी जांच: वहीं मामले पर डेहरी के प्रभारी एसडीओ ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. सभी सरकारी व निजी स्कूलों बसों और वैन की फिटनेस जांच कराई जाएगी ताकि बच्चों की जान से खिलवाड़ ना हो सके.

वैन में रखे स्कूल बैग व किताबें भी जली: निजी स्कूल के वैन में लगी भीषण आग में बच्चों के बैग व किताबें जली मिलने से इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर जब वैन में बच्चे नहीं थे तो बैग व किताबें कहा से आई.

" घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है किसी भी तरह की हताहत की सूचना नहीं है."-खुशी राज, थानाध्यक्ष, डालमियानगर

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details