रांचीःराजधानी रांची में एक 4 साल के मासूम बालक के साथ गंदी हरकत करने के आरोप में पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक स्कूल का वैन चलाता था. जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी चालक अश्लील वीडियो देखने का आदी था.
बालक ने दी मां-बाप को जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रांची के एक प्ले स्कूल में पढ़ने वाले 4 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ स्कूल के ही टेंपरेरी वैन चालक ने गंदी हरकत की. मासूम को जब दर्द का अहसास हुआ तब उसने अपने मां-बाप को मामले की जानकारी दी.
मासूम बच्चे की हालत देखकर मां-बाप दहल गए. उन्हें यह विश्वास नहीं हुआ कि उनके इतने छोटे बच्चे के साथ कोई ऐसा कर सकता है. बच्चे की पूरी बात सुनने के बाद परिजन भागे-भागे सीधे बीआईटी ओपी पहुंचे और आरोपित वैन चालक के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की.
तीन घंटे में आरोपी गिरफ्तार
मासूम बच्चे के साथ की गई गंदी हरकत की शिकायत मिलने के बाद बीआईटी ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने सकते में आ गए. उन्होंने आनन-फानन में एक टीम गठित कर आरोपित चालक की जानकारी ली और फिर उसे 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया.