कानपुर में स्कूल वैन पलट गई. (Video Credit; ETV Bharat) कानपुर : शहर के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित मुगल रोड के पास 40 बच्चों से भरी एक स्कूल वैन खेत में पलट गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने ड्राइवर, हेल्पर और बच्चों को बाहर निकाला. घटना में आठ बच्चों को चोटें आई हैं. एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीण बिरजू ने बताया कि शनिवार को वह अपने खेत पर मिर्च तोड़ रहे थे. इस दौरान बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी. इसके बाद हम लोग दौड़कर वहां पहुंचे. अन्य ग्रामीण भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर बस के चालक, हेल्पर और सभी बच्चों को वाहन से बाहर निकाला.
एक बच्ची के सिर से खून निकल रहा था, जबकि एक छोटे बच्चे के सिर में चोट लगी थी. अन्य बच्चों को केवल खरोचें आई थीं. इस मामले का संज्ञान कमिश्नरेट पुलिस की ओर से भी लिया गया. एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली थी वैसे ही घाटमपुर पुलिस को मौके पर भेज दिया गया था. पुलिस की मदद से ही बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. कई अभिभावक अपने बच्चों को घर लेकर चले गए थे.
वहीं निजी स्कूल बस के चालक के अनुसार वह बस को थोड़ा सा सड़क के किनारे कर रहा था. इस दौरान मिट्टी कच्ची होने के कारण पहिया उसमें धंस गया. इसके बाद बस बेकाबू होकर पलट गई.
यह भी पढ़ें :अयोध्या गैंगरेप मामले में आरोपी मोईन की बेकरी बुलडोजर ने ढहानी शुरू की, सपा नेता समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज