दुर्ग: दुर्ग की नई पीढ़ी ट्रैफिक नियमों और कानून को लेकर बेहद सतर्क है. शहर के व्यस्ततम चौक में से एक मालवीय नगर चौक की ट्रैफिक लाइट खराब है. यहां ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस समस्या पर अन्य किन्ही लोगों की नजर नहीं पड़ी लेकिन हमारे प्रदेश के भविष्य और आने वाली पीढ़ी की नजर इसपर पड़ी. लिहाजा दुर्ग के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मुलाकात कर अपनी शिकायत की है.
दुर्ग के ट्रैफिक सिग्नल दुरुस्त कराने की मांग: दुर्ग के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से मिले और ट्रैफिक सिग्नल की समस्या को दुरुस्त कराने की मांग की है. बच्चों ने बताया कि उन्हें सड़क पार करते वक्त काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से वे कई बार दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं.