उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दसवीं की छात्रा को लेकर फुर्र हुआ स्कूल का स्पोर्ट्स टीचर, जांच में जुटी पुलिस - Teacher ran away with student - TEACHER RAN AWAY WITH STUDENT

haldwani crime news, Teacher ran away with Haldwani student हल्द्वानी में एक स्पोर्ट्स टीचर नाबालिग को लेकर भाग गया. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
दसवीं की छात्रा को लेकर फुर्र हुआ स्कूल का स्पोर्ट्स टीचर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 6:23 PM IST

हल्द्वानी:शहर के जाने माने स्कूल का खेल टीचर 10वीं की नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शहर निवासी एक व्यक्ति ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया उनका व उनके बड़े भाई का परिवार एक साथ रहता है. उनकी नाबालिग भतीजी शहर के एक जाने माने स्कूल में 10वीं की छात्रा है. तीन जुलाई को उनकी भतीजी स्कूल गई थी, लेकिन, छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी.

जिसके बाद भाभी बेटी को ढूंढने के लिए स्कूल पहुंचीं. तब पता चला कि बेटी आज स्कूल आई ही नहीं थी. इस बारे में परिवार वालों ने जब जानकारी जुटाई तो उसकी सहेली ने बताया कि स्कूल का फुटबाल कोच नाबालिग छात्रा को अपने संग स्कूटी पर बैठाकर ले गया है. जब पूरे मामले में खेल टीचर के बारे में जानकारी जुटाई गई तो खेल टीचर भी घर से गायब मिला. परिजनों का कहना है कि आरोपी खेल टीचर बहला-फुसलाकर उनकी नाबालिग बेटी को भगा ले गया है.

हल्द्वानी कोतवाली एसएसआइ महेंद्र प्रसाद ने बताया खेल टीचर द्वारा पर नाबालिग को भागने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सर्विलांस की मदद से नाबालिग व आरोपित दोनों की तलाश की जा रही है. पुलिस की टीम दोनों को जल्द से जल्द बरामद कर लेगी. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द छात्रा को बरामद करने की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है छात्रा के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो जाए.

पढ़ें-ऋषिकेश में रेव पार्टी पर चला पुलिस का डंडा, 38 'नशेबाजों' पर एक्शन - Rave party in Rishikesh

ABOUT THE AUTHOR

...view details