छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक, क्लास रूम में गूंजी बच्चों की आवाज, मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव - Chhattisgarh School reopened - CHHATTISGARH SCHOOL REOPENED

School reopened in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में गर्मियों की छुट्टियों के बाद एक बार फिर से स्कूलों में रौनक लौट आई है.प्रदेश के स्कूलों में बच्चों के आने पर शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया.

Chhattisgarh school reopen
छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 26, 2024, 2:06 PM IST

रायपुर:26 जून यानी बुधवार से प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को स्कूल का पहला दिन था.लिहाजा स्कूलों में बच्चों की संख्या कम दिखी. आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा.आपको बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद एक बार फिर स्कूल खुले हैं.1 मई से लेकर 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था.18 जून को स्कूल खुलने थे.लेकिन गर्मी और हीटवेव के कारण सरकार ने स्कूल खुलने के समय को 1 हफ्ते बढ़ाया था.

बच्चों को स्कूल आकर लगा अच्छा (ETV Bharat Chhattisgarh)
स्कूल खुलने के पहले दिन संख्या में कमी :स्कूल खुलने के पहले दिन हमने स्कूल के टीचर्स से बात की. उन्होंने बताया कि आज स्कूल का पहला दिन है और बच्चों में भी स्कूल खुलने को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. बच्चे हंसी-खुशी खेलने कूदने के साथ ही पढ़ाई करने में लग गए हैं.
बच्चों की आवाज से गूंजे क्लास रूम (ETV Bharat Chhattisgarh)

'' स्कूल का पहला दिन होने के कारण आज बच्चों की संख्या जरूर कम है. लेकिन 1 जुलाई तक बच्चों की संख्या फिर से बढ़ जाएगी. इसके साथ ही प्रदेश के तमाम स्कूलों में 2 जुलाई को "पढ़ई तिहार" का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी स्कूल के स्टाफ कर रहे हैं.''- शुभ्रता झा,टीचर

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में फिर से लौटी रौनक (ETV Bharat Chhattisgarh)


फिर से स्कूल आकर लग रहा अच्छा :वहीं स्कूली बच्चों के मुताबिक स्कूल का पहला दिन है. स्कूल आकर उन्हें अच्छा लगा. गर्मी की छुट्टियों में उन्हें घर में बोर लगने लगा था. घर में समय व्यतीत नहीं हो रहा था. स्कूल में आने के बाद पढ़ाई लिखाई खेलकूद और अपने फ्रेंड के साथ मिलकर अच्छा महसूस हो रहा है. आगे भी स्कूल पहुंचकर अपने फ्रेंड के साथ पढ़ाई लिखाई करेंगे और खेलकूद में भी हिस्सा लेंगे.

स्कूलों में बांटी गई किताब कॉपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आपको बता दें कि 25 जून तक स्कूल बंद होने के बाद 26 जून से फिर से स्कूल खुले हैं. स्कूल खुलने के बाद सभी सरकारी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया.जिसमें बच्चों के स्वागत के साथ उन्हें कॉपी और किताबें भी बांटी गई.

छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, लेकिन जर्जर भवनों में कैसे होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने कहा- "हमारी तैयारी पूरी" - CG SCHOOLS OPEN TODAY
छत्तीसगढ़ के अगले शिक्षा मंत्री का नाम दिल्ली दरबार से होगा तय, नाम फाइनल, ऐलान बाकी ! - next education minister of CG
छत्तीसगढ़ में हॉलिडे से लौटेगा मानसून ! जानिए कब से होगी भारी बारिश - MONSOON IN CHHATTISGARH

ABOUT THE AUTHOR

...view details