राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारी बारिश से धौलपुर की एक स्कूल में भरा 3 फीट तक पानी, इमारत के क्षतिग्रस्त होने की भी आशंका - water logging in School - WATER LOGGING IN SCHOOL

धौलपुर के दुबेपुरा गांव के सरकारी स्कूल में भारी बारिश से करीब 3 फीट तक पानी भर गया. स्थानीय लोगों को आशंका है कि स्कूल की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो सकती है.

School in Dholpur filled with water
स्कूल में भरा 3 फीट तक पानी (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 4:55 PM IST

स्कूल में जलभराव से अध्यापन हुआ बाधित (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जिले में हो रही बरसात से जलभराव की समस्या आम हो गई है. बुधवार दिन एवं रात्रि को हुई बारिश से दुबेपुरा गांव का सरकारी स्कूल पूरी तरह से जलभराव की चपेट में आ गया. स्कूल में करीब 3 फीट तक पानी भरने से शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई. इसके अलावा नंदपुर गांव से नीमखेड़ा स्कूल को जाने वाले रास्ते में जलभराव होने से नन्हे नन्हे बच्चों को भारी परेशानी हो रही है.

बुधवार से शुरू हुई बरसात से जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में जलभराव के हालात बन गए हैं. धौलपुर शहर की करीब एक दर्जन कॉलोनी जलभराव से जूझ रही है. वहीं दुबेपुरा गांव के सरकारी स्कूल में करीब 3 फीट तक पानी भर चुका है. स्कूल के प्रांगण से लेकर क्लास रूम, प्रिंसिपल कक्ष, लाइब्रेरी जलभराव की चपेट में आ गए. गुरुवार को स्कूल में अध्यापन कार्य नहीं हो सका. स्कूल में जलभराव होने से भवन की क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना दिखाई दे रही है.

पढ़ें:SMS अस्पताल में भरा पानी, चिकित्सा विभाग ने गठित की रैपिड रिस्पांस टीम - Waterlogging In SMS Hospital

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में जलभराव की समस्या बरसात के सीजन में अमूमन होती रहती है. स्थानीय पंचायत द्वारा पानी निकासी का समुचित साधन नहीं किया है. इसके अलावा नंदपुरा गांव से नीमखेड़ा सरकारी स्कूल को जाने वाले कच्चे रास्ते पर जलभराव होने से विद्यार्थियों को भारी असुविधा हो रही है. कीचड़ और दलदल में गिरकर विद्यार्थी घायल हो रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. बरसात ने प्रशासन के सिस्टम की पोल खोल कर रख दी है. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

Last Updated : Aug 1, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details