बगहा: सोमवार को मिड डे मील खाने से बगहा में सैकड़ों स्कूली बच्चे बीमारहो गए थे. अब इस मामले में भैरोगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय टोला परसौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार राम को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए डीईओ को निर्देश दिया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी संचालित करने को कहा है. इसके अलावा विद्यालय के रसोइया को भी हटाया गया है.
डीएम ने की बड़ी कार्रवाई:इस बाबत जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन कर दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट में विद्यालय प्रबंधन की उदासीनता और लापरवाही सामने आई है. इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक दोषी पाए गए हैं. ऐसे में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया गया है.
"उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टोला परसौनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का निर्देश डीईओ को दिया है. उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी संचालित करने का निर्देश डीईओ को दिया गया. विद्यालय के रसोइया को भी हटाया गया है"- दिनेश कुमार राय, जिलाधिकारी, पश्चिमी चंपारण