हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुबह-सुबह स्कूल जा रही छात्रा गहरी खाई में गिरी, मौके पर मौत

भरमौर में स्कूल जा रही 16 वर्षीय छात्रा गहरी खाई में जा गिरी.गंभीर चोटें लगेने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

खाई में गिरने से स्कूली छात्रा की मौत
खाई में गिरने से स्कूली छात्रा की मौत (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 12:19 PM IST

Updated : Nov 30, 2024, 4:46 PM IST

चंबाः जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. सुबह सुबह घर से स्कूल के निकली छात्रा ठोकर लगने के कारण गहरी खाई में जा गिरी और उसकी मौत हो गई. मृतक छात्रा भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ग्रां के भद्रा गांव से संबंध रखती थी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी.

बहरहाल पुलिस ने सिविल अस्पताल भरमौर में शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, प्रशासन की ओर से पीडित परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है. जानकारी के अनुसार भद्रा गांव की 16 वर्षीय वर्षा देवी पुत्री सुभाष कुमार शुक्रवार सुबह घर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा के लिए निकली थी. इस दौरान गांव के अन्य बच्चे भी उसके साथ थे. बताया जा रहा है कि बन्नी गांव से पीछे एक नाले के पास से गुजरते वक्त अचानक उसे ठोकर लगी और वो सीधे ढांक से अढ़ाई सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी. खाई गिरने के कारण शरीर पर गंभीर चोटें आईं. इसके चलते छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.

साथ में स्कूल जा रहे बच्चों ने शोर मचाना शुरू किया. सूचना पाते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना भरमौर को भी इस मामले की सूचना दी गई. लिहाजा पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से निकला और सिविल अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद इसे परिजनों को सौंप दिया है. एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि, 'मृतक छात्रा के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25 हजार की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान कर दी है. प्रशासन परिवार की हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा.'

ये भी पढ़ें:12 वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन पर केस दर्ज करने की मांग, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Nov 30, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details