पटना: आईपीएल के तर्ज पर पटना में स्कूल क्रिकेट लीग मैच का आयोजन होने जा रहा है. इस मैच को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. इसे लेकर जर्सी का अनावरण किया गया है. आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि स्कूल क्रिकेट लीग चौथे संस्करण की जर्सी अनावरण की गई है. टर्निंग पॉइंट के तत्वाधान में आगामी 30 मार्च से दानापुर स्थित जगजीवन राम स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जाएगा.
किस उम्र के किलाड़ी लेंगे भाग?:इस लीग में 12 टीम भाग लेगी. 30 मार्च से 10 अप्रैल तक चलने वाले स्कूल क्रिकेट लीग मैच में अंडर 15 उम्र के खिलाड़ी रंग-बिरंगी जर्सी के साथ मैदान में उतरेंगे. इस मुकाबले को लेकर के तैयारी पूर्ण कर ली गई है. सभी मैच सफेद गेंद से खेले जाएंगे. गेंद का निर्माण विशेष रूप से कराया गया है. 12 टीम जो इस स्कूल क्रिकेट लीग मैच में शामिल होंगी उनकी घोषणा कर दी गई है और इस मैच को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है.
दिया जाएगा आईपीएल का टिकट: सभी मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा और हर दिन मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं विजेता विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी के अलावा व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. साथ ही बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन, मैन ऑफ द लीग, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर खिलाड़ी को पुरस्कार के साथ-साथ आईपीएल का टिकट भी मुहैया कराया जाएगा.
12 टीमें लेंगी भाग: इस आयोजन को लेकर के ग्राउंड में खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए टिप्स दी जाएगी. विभिन्न टीमों के कप्तान व खिलाड़ियों को इंजरी से कैसे बचाया जा सके और चोट लगने पर क्या करना चाहिए कोच के द्वारा टिप्स दिया जाएगा. मैदान में फिजियोथैरेपी और मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी. स्कूल क्रिकेट लीग में 12 टीम भाग लेगा जिसमें बिहर्स नाइटराइडर्स, मानव रचना लायंस, ऑक्सफोर्ड सुपर किंग, जीएनआईओटी ब्लास्ट, जेआईएस जांबाज, आरआईटी चैंपियन, लायड चेजर्स, संस्कृत दबंग, रुंगटा वॉरियर्स, बद्री फाइटर, एसकेएम बाबर्स, बिबिआईटीबीट थंडरबर्ड शामिल है.
पढ़ें-CCL 2024 : शारजाह में होगा सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग, मनोज तिवारी की कप्तानी में उतरेंगे भोजपुरी दबंग