पटना : भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कक्षा 8 से ऊपर के क्लास सुबह 9 से 3:30 तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा.
पटना DM ने दिया आदेश : पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने धारा 163 के तहत अत्यधिक ठंड को देखते हुए पटना जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में कक्षा 8 तक के वर्ग संचालन पर रोक लगा दी है. समाहरणालय द्वारा पहले जारी ज्ञापांक 772 में संशोधन करते हुए शिक्षा विभाग को एवं सभी थाना अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश की कॉपी भेज दी गई है.
कक्षा 8 से ऊपर के वर्ग संचालन : जिलाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र में यह आदेश दिया गया है कि कक्षा 8 से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 तक संचालित होंगी. पत्र में यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर संचालित गतिविधियों पहले की तरह चलती रहेगी. जिलाधिकारी का यह आदेश 23 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.
पटना में 23 जनवरी तक स्कूल बंद :बता दें कि भीषण ठंड के बाद 20 जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन दो दिन के बाद ही फिर से मौसम ने करवट ली और भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया. इसी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने दो दिन बाद ही फिर से 23 जनवरी तक कक्षा 8 तक के वर्ग संचालन पर रोक लगा दी है.
पटना में कड़ाके की ठंड :दरअसल, बिहार में ठंड का कहर जारी है. पारा लगातार गिरता जा रहा है और घने कोहरे के चलते स्कूल को भी बंद करना पड़ा है. राजधानी पटना में दो दिनों तक धूप खिली लेकिन तीसरे दिन से फिर ठंड का असर दिखने लगा. दिन में भी घने कोहरे छाए रहे. पटना का तापमान दिन में 16 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.