बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अभी बंद रहेंगे पटना में सभी स्कूल, DM ने जारी किया नया निर्देश - PATNA SCHOOL CLOSED

कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने स्कूल को बंद करने का निर्देश जारी किया है. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें.

PATNA SCHOOL CLOSED
पटना में स्कूल बंद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 6:34 PM IST

पटना : भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी विद्यालय, निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और प्ले स्कूल को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही कक्षा 8 से ऊपर के क्लास सुबह 9 से 3:30 तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रहेगा.

पटना DM ने दिया आदेश : पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने धारा 163 के तहत अत्यधिक ठंड को देखते हुए पटना जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र में कक्षा 8 तक के वर्ग संचालन पर रोक लगा दी है. समाहरणालय द्वारा पहले जारी ज्ञापांक 772 में संशोधन करते हुए शिक्षा विभाग को एवं सभी थाना अनुमंडल पदाधिकारी को आदेश की कॉपी भेज दी गई है.

जिलाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र (Etv Bharat)

कक्षा 8 से ऊपर के वर्ग संचालन : जिलाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र में यह आदेश दिया गया है कि कक्षा 8 से ऊपर की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3:30 तक संचालित होंगी. पत्र में यह भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर संचालित गतिविधियों पहले की तरह चलती रहेगी. जिलाधिकारी का यह आदेश 23 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.

स्कूल बंद (Etv Bharat)

पटना में 23 जनवरी तक स्कूल बंद :बता दें कि भीषण ठंड के बाद 20 जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था लेकिन दो दिन के बाद ही फिर से मौसम ने करवट ली और भीषण ठंड का प्रकोप बढ़ गया. इसी को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने दो दिन बाद ही फिर से 23 जनवरी तक कक्षा 8 तक के वर्ग संचालन पर रोक लगा दी है.

बिहार में शीतलहर (Etv Bharat)

पटना में कड़ाके की ठंड :दरअसल, बिहार में ठंड का कहर जारी है. पारा लगातार गिरता जा रहा है और घने कोहरे के चलते स्कूल को भी बंद करना पड़ा है. राजधानी पटना में दो दिनों तक धूप खिली लेकिन तीसरे दिन से फिर ठंड का असर दिखने लगा. दिन में भी घने कोहरे छाए रहे. पटना का तापमान दिन में 16 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details