राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, चार विद्यार्थी जख्मी, दो की हालत गंभीर - अलवर में पलटी स्कूल बस

School bus overturns in Alwar, अलवर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में चार बच्चे जख्मी हो गए हैं. वहीं, दो की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया.

School bus overturns in Alwar
School bus overturns in Alwar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 4:08 PM IST

रामगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह

अलवर. जिले के रामगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा पेश आया है. यहां एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा निवाली के काला कोठी रोड पर हुआ. इस दौरान बस में करीब 15 विद्यार्थी बैठे थे. बस पलटने की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद बस के शीशे को तोड़ कर सभी को बाहर निकाला गया. इस हादसे में चार विद्यार्थी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दो छात्राओं की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें अलवर रेफर कर दिया गया है. अस्पताल की ओर से बताया गया कि छात्रा राधिका और कल्पना की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. ऐसे में दोनों को बेहतर उपचार के लिए अलवर रेफर किया गया है. वहीं, बाकी ललिता व अन्य की स्थिति ठीक है और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

रामगढ़ थाना अधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह संस्कार वैली स्कूल की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान बस में करीब 15 बच्चे बैठे थे. वहीं, सुबह बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर बढ़ रही थी, तभी घुमाव पर मुड़ने के दौरान बस एकदम से अनियंत्रित हो गई और पलट गई. इस हादसे में जख्मी चार बच्चों को रामगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जिसमें से दो की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अलवर रेफर कर दिया गया. वहीं, अन्य सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें -Jhalawar Road Accident : स्कूल बस पलटने से 12 बच्चे और कंडक्टर घायल, इलाज जारी

वहीं, पुलिस की ओर से कहा गया कि जख्मी बच्चों के परिजनों की ओर से रिपोर्ट दिए जाने पर आगे कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, इंग्लिश मीडियम के नाम पर निजी विद्यालयों के संचालक बच्चों से भारी-भरकम फीस वसूलते हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल से लाने व ले जाने के लिए 20-20 साल पुरानी खंडर बसों का इंस्तेमाल करते हैं. यही वजह है कि आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details