छपरा:बिहार केछपरा के इसुआपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल एक स्कूल बस गेहूं के खेत में पलट गई. गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. घटना इशुआपुर थाना क्षेत्र के डटरा परसौली गांव में हुआ है, जहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस खेत में पलट गई.
छपरा में खेत में पलटी स्कूल बस: बस में 50 से 70 बच्चे सवार थे. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. कुछ बच्चों को हल्की-फुल्की चोट आई हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को लेकर यह बस डटरा परसौली गांव की ओर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर ने स्कूल बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर बगल के गेहूं के खेत में पलट गई.
बस में सवार थे 50 से 70 बच्चे : बस को पलटता देख आस-पास के ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर उसमें सवार बच्चों को निकाला गया. वहीं विद्यालय को भी इस दुर्घटना की सूचना दी गई. उसके बाद बस में सवार सभी बच्चों को आनन-फानन में विद्यालय लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.