झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस बिहार के नबीनगर में पलटी, दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल - school bus accident hussainabad

School bus overtuned in Nabinagar. पलामू के हुसैनाबाद के बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलट गई. इससे दर्जनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बिहार के नबीनगर के गोगो ठेंगो गांव के पास हुई. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

School bus overtuned in Nabinagar
School bus overtuned in Nabinagar

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 4:55 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में बच्चों से भरी एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार दर्जनों बच्चे घायल हो गये. कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं. घटना शुक्रवार सुबह नबीनगर के गोगो ठेंगो गांव के पास हुई. बस बच्चों को लेकर हुसैनाबाद से बिहार के नबीनगर जा रही थी. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

हुसैनाबाद के बच्चे प्रतिदिन बिहार के नबीनगर स्थित डीएवी स्कूल में पढ़ने जाते हैं. घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दो बसों में सवार बच्चों को एक बस में ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बस चालक नशे में था. अभिभावकों ने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने के कारण एक बार बस चालक को हटाया भी गया था. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे वापस लाकर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया है.

खतरे से बाहर बच्चे

अभिभावक डॉ. इजाज आलम ने बताया कि इस घटना में उनकी बेटी शरिया इजाज घायल हुई है. इसके अलावा आयुष कुमारी, लक्ष्मी लता, ऋचा कुमारी, नवाब अली, आर्यन पाठक, शबाहत, फैजल खान, स्वामी कुमारी का इलाज नबीनगर के एक निजी क्लिनिक में किया गया. घटना की खबर मिलते ही सभी बच्चों के माता-पिता मौके पर पहुंचे और बच्चों का हाल जाना. अस्पताल गए बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.

घटना की जानकारी मिलते ही नबीनगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और बस को कब्जे में ले लिया. नबीनगर थाना प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

विधायक ने स्कूल प्रबंधन का किया विरोध

घटना की खबर मिलते ही हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तुरंत कार्यकर्ताओं को नबीनगर भेजा और पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने एक-एक बच्चे का हाल जाना. उन्होंने बस में अधिक बच्चों को ले जाने और स्कूल प्रबंधन द्वारा नशेड़ी ड्राइवर को नौकरी पर रखने का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सभी दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

यह भी पढ़ें:रांची में भीषण सड़क हादसा, सड़क पर असंतुलित होकर कई बार पलटी कार, एक युवक की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें:गोड्डा के पथरगामा में यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 से ज्यादा लोग घायल, घना कोहरा बना हादसे का कारण

यह भी पढ़ें:रांची के ओरमांझी में बस पलटी, दो यात्री की मौत, कई की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details