रेवाड़ी/नारनौल : महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में घायल 12 बच्चों का इलाज रेवाड़ी के निजी अस्पताल में करवाया जा रहा था. हादसे में घायल 5 बच्चों को आज छुट्टी दे दी गई है. इस घटना की वजह से हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया. दूसरे दिन भी रेवाड़ी के सभी निजी स्कूल बंद रहे. रेवाड़ी जिले में सभी प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने दो दिन स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था.
रेवाड़ी में सभी स्कूल बंद: रेवाड़ी के सभी सरकारी स्कूल बंद रहे. शहर के निजी स्कूलों की बस सड़कों पर नहीं दौड़ी. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी दुख जताया है. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कहा कि हम इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े हैं. रेवाड़ी में सीनियर क्रिमिनल वकील हेमंत लूथरा ने भी बताया है कि 26 साल पहले दिल्ली में हुए उपहार सिनेमा अग्निकांड में अंसल बंधुओं पर जो धाराएं लगी थी, वही धाराएं इस घटना में आरोपियों पर लगाई गई है.
5 बच्चों को अस्पताल से छुट्टी: अस्पताल के डॉक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि उनके पास कुल 12 बच्चों को भर्ती कराया गया था, जिनमें से एक बच्ची को देर शाम गुरुग्राम रेफर कर दिया गया. बाकी बचे 11 बच्चों में से पांच को अस्पताल की ओर से छुट्टी दे दी गई. शेष बचे बच्चों को भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है. रेवाड़ी शहर के राज इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप कुमार ने कहा है कि जो दुर्घटना हुई है, वो बहुत ही बड़ी है.
सिंचाई मंत्री ने न्यायिक जांच का दिया सुझाव : वहीं नांगल चौधरी के विधायक और हरियाणा सरकार में सिंचाई राज्यमंत्री डॉ.अभय सिंह यादव ने उन्हाणी बस हादसे में सरकार को सुझाव दिया है कि इस मामले की जांच जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर के किसी वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी से करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ये एक अत्यंत गंभीर मामला है जो स्कूल प्रबंधन और कई विभागों की गंभीर चूक का नतीजा है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसा: जांच कमेटी में DEO को शामिल करने पर बोले ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर, शिक्षा मंत्री से पूछिए, वही बतायेंगी - HARYANA SCHOOL BUS ACCIDENT