राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार के पहले बजट में चिकित्सा और खेल को मिली ये बड़ी सौगात - Rajasthan Budget 2024 - RAJASTHAN BUDGET 2024

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर दिया है. सरकार ने बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिए 27 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. वहीं, खेलों को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट
भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 10, 2024, 7:09 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार ने इस साल के बजट में चिकित्सा विभाग के लिए बड़े प्रावधान किए हैं. इससे प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की उम्मीद है. बजट में स्वास्थ्य विभाग के लिए 27 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो कुल बजट का 8.26 प्रतिशत है. यह राशि चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार और सुधार के लिए उपयोग की जाएगी.

बजट में सबसे बड़ा एलान 4 हजार नए नर्सिंगकर्मियों के पद सृजित करने का है. इसके साथ ही 1500 नए डॉक्टरों के पद भी सृजित किए जाएंगे, जिससे अस्पतालों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सकेगा. इस कदम से चिकित्सा सेवाओं में सुधार की उम्मीद है और मरीजों को त्वरित और बेहतर उपचार मिल सकेगा. सरकार ने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य (मां) योजना की भी घोषणा की है, जो आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत आईपीडी के साथ डे केयर पैकेज भी जोड़े जाएंगे. छोटे बच्चों और शिशुओं के इलाज के लिए नए पैकेज भी जोड़े जाएंगे. इसके अलावा छोटे स्थानों पर प्राइवेट हॉस्पिटल के इंपैनलमेंट के नियमों में रियायत दी जाएगी, जिससे ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें.

इसे भी पढ़ें :1 साल में 15 लाख लखपति दीदी बनाएगी भजनलाल सरकार, सुरक्षा के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट - Rajasthan budget 2024

मां हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन :गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के लिए 'मां योजना' के तहत वाउचर दिए जाएंगे, जिससे महिलाओं को समय पर और सही जांच मिल सके. हर विधानसभा क्षेत्र में एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी शुरू किया जाएगा और साथ ही मोर्चरी बनाई जाएगी. इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर बढ़ेगा और मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा. अस्पतालों के लिए 'मां हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन' शुरू किया जाएगा, जिसके तहत 15 हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे.

खेल में मिली ये सौगात :बजट में खेलों को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की गई. प्रदेश में कोच और स्पोर्ट्स स्पेशलिस्ट तैयार करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली जाएगी. इसके साथ ही संभागीय स्तर पर स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जाएंगे. प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट्स स्कीम लागू की जाएगी. इसके साथ ही टारगेट ओलंपिक पोडियम के तहत मिशन ओलंपिक की शुरुआत भी खेलों में करने की घोषणा बजट में की गई है.

इसे भी पढ़ें-बजट में हिन्दुत्व की छाप, इन 4 बड़े त्योहारों पर 600 मंदिरों में आरती करवाएगी भजनलाल सरकार - Rajasthan Budget 2024

प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स लाइफ़ इंश्योरेंस स्कीम भी शुरू किए जाने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है. इसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को 25 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवरेज दिया जाएगा. उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अन्तरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग एवं अभ्यास की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में State of the Art Ultra Fitness Centre स्थापित किया जाएगा. प्रस्तावित खेल नीति के अन्तर्गत पैरा खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details