राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत बंद के चलते कल भरतपुर और डीग जिले के सभी स्कूल और महाविद्यालयों की छुट्टी, उदयपुर में भी इंटरनेट सेवा बंद - Bharat Bandh - BHARAT BANDH

SC ST Reservation, भारत बंद के चलते बुधवार को भरतपुर और डीग जिले के सभी स्कूल और महाविद्यालयों की छुट्टी रहेगी. इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी. वहीं, उदयपुर में नेटबंदी कल दोपहर तक के लिए बढ़ा दी गई है.

Net Ban in Bharapur
भरतपुर और डीग जिले में नेटबंदी (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 20, 2024, 8:54 PM IST

भरतपुर:विभिन्न संगठनों की ओर से 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए भरतपुर और डीग जिला कलेक्टर ने दोनों जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में और भरतपुर के स्कूल व महाविद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. वहीं, भरतपुर जिले में 21 अगस्त को सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित होने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं भी अस्थाई रूप से बंद रहेंगी. भरतपुर कलेक्टर ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया है.

भरतपुर में स्कूल-कॉलेज बंद : जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने आदेश जारी कर बताया कि 21 अगस्त को प्रस्तावित भारत बन्द को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले की परिसीमा में स्थित सभी सरकारी/गैर सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य बन्द रहेगा. साथ ही प्रशासनिक व अन्य कार्य यथावत रहेंगे. जबकि डीग कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 21 अगस्त को अवकाश घोषित किया है. कलेक्टर ने आदेश में लिखा है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित करना आवश्यक है.

पढे़ं :एससी-एसटी आरक्षण को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के समर्थन में प्रदर्शन, भारत बंद का भी किया विरोध - Supreme Court Order On SC ST

बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं : भरतपुर कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया पर फैलने से रोकने के लिए 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 6 तक इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बाधित रहेंगी. वहीं, भारत बंद को देखते हुए मंगलवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता मेें कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक संगठनों, अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर ने कहा कि भारत बंद के आह्वान में जिले में भी बंद को लेकर सम्बंधित संगठन कानून व्यवस्था की पालना करते हुए अपनी बात रखें. शांतिपूर्ण तरीके से सभी वर्गों में आपसी समन्वय बनाए रखकर ज्ञापन देने आते समय मार्ग में कानून का पालन करें. उन्होंने किसी भी तरफ की भ्रामक सूचनाओं को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड नहीं करने और ऐसी सूचनाओं को जिला प्रशासन व पुलिस के ध्यान में लाने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि बंद समर्थक सभी संगठन रैली में किसी भी प्रकार के अस्त्र, शस्त्रों, लाठी, डंडों को लेकर नहीं चलेंगे.

उन्होंने किसी जाति, धर्म, वर्ग की भावनाओं को आहत करने वाले नारों का उपयोग नहीं करने, डीजे अन्य ध्वनि प्रसारण यंत्रों के माध्यम से किसी की भावनाओं को आहत करने वाले गीतों, भाषणों का प्रसारण नहीं करने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संगठनों को भी आह्वान किया कि वे बंद के दौरान कानून व्यवस्था की पालना करते हुए संगठनों के द्वारा लिए गए निर्णय के तहत कार्य करें. भारत बंद के दौरान जनसमुदाय की रैली नुमाइश मैदान हीरादास से सुबह 10 बजे शुरू होकर कुम्हेर गेट मुख्य बाजार होते हुए मिनी सचिवालय के सामने पहुंचेगी, जहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details