उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्या हरियाणा-जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवार उतारेंगे ओपी राजभर; मुंबई अधिवेशन में बनेगी रणनीति - SBSP President OP Rajbhar

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उनकी पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में होने वाला है. यह अधिवेशन 21 और 22 अगस्त को मुंबई के भारतरत्न गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा भाईंदर महानगरपालिका में होगा.

Etv Bharat
क्या हरियाणा-जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र में अपने उम्मीदवार उतारेंगे ओपी राजभर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 12:41 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अब अपना विस्तार करने जा रही है. बिहार के बाद अब पार्टी मुंबई में अपना अधिवेशन करने जा रही है. माना जा रहा है कि मुंबई अधिवेशन में सुभासपा जम्मू कश्मीर, हरियाणा, झारखंड समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर रणनीति बनाएगी. मंगलवार को पार्टी ने मुंबई में होने वाले पहले अधिवेशन की जानकारी दी है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उनकी पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में होने वाला है. यह अधिवेशन 21 और 22 अगस्त को मुंबई के भारतरत्न गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर नाट्यगृह, मीरा भाईंदर महानगरपालिका में होगा.

राजभर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार करने के बाद अब वह अपनी पार्टी का अन्य राज्यों में भी विस्तार करेंगे. ऐसे में दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इन राज्यों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने पदाधिकारियों का चयन कर चुनाव में सक्रीयता बढ़ाएगी. इसके अलावा मुंबई में होने वाले अधिवेशन में अलग-अलग जातियों के संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद, अधिवेशन में पास किए गए प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःबेदीराम बोले, सुभासपा राजनीति की है मास्टर-की, इससे ही सबका ताला खुलेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details