वैशाली:भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन में हर बार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता रहता है. ऐसे में सावन माह में ट्रेनों में शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनें चल रही है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर शिव भक्तों के लिए 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. ये भगवान शिव के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है.
सुलतानगंज में ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव:पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआर सरस्वती चंद्र ने बताया कि सावन में 9 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह सारी ट्रेनें पटना, गया सरायगढ़, रक्सौल, जयनगर, सियालदह, गोरखपुर इन जगहों से चलाई जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ और ट्रेनों का सुल्तानगंज जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर भी ठहराव में एक्सटेंशन की गई है.
"ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 9 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं. यह सारी ट्रेनें पटना, गया सरायगढ़, रक्सौल, जयनगर, सियालदह, गोरखपुर इन जगहों से चलाई जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ और ट्रेनों का सुल्तानगंज जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर 2 मिनट का अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है. जसीडीह स्टेशन पर भी ठहराव में एक्सटेंशन की गई है."-सरस्वती चंद्र सीपीआरओ पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर