छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावन से पहले चलती गाड़ी में सांप, बाइक सवार के उड़े होश - Naag Dev Appeared In Moving Vehicle

Snake in Moving Vehicle सावन में नाग देव के दर्शन हो जाए तो क्या कहना. लेकिन यदि चलती गाड़ी में ही सांप नजर आ जाए तो होश उड़ना स्वाभाविक है. बालोद में ऐसी ही एक घटना सामने आई है जब एक बाइक सवार अपनी गाड़ी से जा रहा था तभी अचानक सांप निकलकर सीधे उसके हैंडल और हाथ तक पहुंच गया. जिसके बाद घबराए बाइक सवार ने तुरंत गाड़ी रोकी और उस पर से उतर गया.

Snake in Moving Vehicle
चलती गाड़ी में सांप (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 12:52 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 1:38 PM IST

बालोद:घटना झलमला की है. एक व्यापारी की गाड़ी घर के पास खड़ी हुई थी. बाइक में ना जाने कब एक जहरीला सांप घुस गया. इस बात से अनजान व्यापारी ने गाड़ी स्टार्ट की और निकल पड़ा. कुछ दूर आगे जाने के बाद चलती गाड़ी में अचानक सांप निकल आया और हैंडल से होते हुए व्यापारी के हाथ पर चढ़ गया और उसे डसने की कोशिश की. घबराए व्यापारी ने तुरंत गाड़ी रोकी और उससे उतर गया. कुछ देर बाद मैकेनिक को इसकी जानकारी दी.

सांप का रेस्क्यू: गाड़ी रोकने के बाद भी सांप बाइक में रहा और वापस हैंडल में घुस गया. जिसके बाद मैकेनिक ने सांप को बाइक से निकालने का रेस्क्यू शुरू किया. मैकेनिक नोहर साहू ने पहले गाड़ी के सभी पार्ट्स खोलने शुरू किया. लेकिन सांप भी काफी शातिर था. वह हैंडल से होते हुए लैंप वाइजर तक चला गया. इस पूरे रेस्क्यू में कई घंटों का समय लगा. इसके बाद जहरीले सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया.

चलती गाड़ी में सांप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बारिश में सांपों से सावधान: बारिश के दिनों में सांपों के यहां वहां घूमने की स्थिति ज्यादा रहती है. ऐसे में ना सिर्फ गाड़ियों बल्कि अपने घरों के कोनों में हाथ रखने के दौरान सावधानी बरतें. हाल ही में गौरेला पेंड्रा मरवाही में मवेशियों के लिए पैरा निकालने के दौरान एक ग्रामीण को सांप ने काट लिया. कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ का नागलोक जशपुर में खूबसूरत सांपों का कलेक्शन, इस सर्पलोक में मिलती है रेयर स्नेक्स की वैरायटी - Snakes In Nagalok Jashpur
क्या आपने देखा है किसी सांप को उड़ते हुए, क्या वाकई होते हैं पंख वाले सांप - Flying snakes Facts
मवेशियों के लिए पैरा निकालते समय सांप ने डसा, कुछ ही देर में हुई मौत - Snakebite In GPM
Last Updated : Jul 20, 2024, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details