जशपुर: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम चला रही है. अलग अलग कार्यक्रमों से टू व्हीलर और फोर व्हीलर चलाने वाले चालकों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के जरिए जशपुर पुलिस लोगों को गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दे रही है. इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए भी पुलिस जागरूक कर रही है.
जशपुर पुलिस ने बांटे 440 हेलमैट: 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आज आखिरी दिन है. इससे पहले गुरुवार को जशपुर पुलिस ने जनसहयोग से लोगों को फ्री हेलमेट बांटे. जशपुर में 350, पत्थलगांव में 60, कुनकुरी में 30 कुल 440 हेलमेट बांटे गए. कार्यक्रम में आम लोगों के साथ पत्रकारों को भी हेलमेट बांटे गए. इस आयोजन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को रोकना, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देना और लोगों को सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रेरित करना है.
एसएसपी शशि मोहन सिंह कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले 400 फोर व्हीलर में रेडियम पट्टी लगाई गई. टू व्हीलर चालकों को जनसहयोग से हेलमेट बांटे गए. लोगों से कहा जा रहा है कि हेलमेट जरूर पहने, ये जान के लिए बहुत जरूरी है. जशपुर, पत्थलगांव और कुनकुरी में एक साथ कार्यक्रम चलाया गया. बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जशपुर पुलिस ने सड़क सुरक्षा को पहली प्राथमिक्ता में रखा है.
यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक: सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, सहायक उप निरीक्षक सुनेष्वर साय पैकरा ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइस दी. साथ ही हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, नो पार्किंग में गाड़ियां ना खड़ा करने और नशे में वाहन न चलाने के बारे में बताया गया. इसे साथ ही गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने और नाबालिग बच्चों को गाड़ी न देने की भी अपील की गई.