राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर भ्रमण पर निकले श्री सांवलिया सेठ, चांदी के रथ में निकाली गई भव्य शोभायात्रा, पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत - Jaljhulani Ekadashi - JALJHULANI EKADASHI

Sawaliya Seth Procession : चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी मंदिर में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शाम को यह रथ यात्रा सांवलिया सरोवर घाट पहुंची, जहां भगवान को जल स्नान कराया गया और भगवान की विशेष पूजा की गई.

श्री सांवलिया सेठ शोभायात्रा
श्री सांवलिया सेठ शोभायात्रा (ETV Bharat Chittorgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Sep 15, 2024, 10:44 AM IST

नगर भ्रमण पर निकले श्री सांवलिया सेठ (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़ :मंडफिया स्थित श्रीकृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में विशाल जलझूलनी एकादशी मेले के दूसरे दिन शनिवार को भगवान श्रीसांवलियाजी की बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान पूरा वातावरण सांवलिया सेठ के जयकारों से गूंज उठा. भक्तों और हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा के बीच शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. आकर्षक रोशनी और आतिशबाजी के बीच भगवान का बेवान मंदिर पहुंचा. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

सांवलिया सरोवर घाट पर भगवान का जल स्नान :मेले के दूसरे दिन राजभोग आरती के बाद भगवान के बाल विग्रह को चांदी के रथ में विराजमान किया गया. इस दौरान श्री सांवलिया सेठ की विशेष आरती की गई. परंपरागत वाद्य यंत्रों और ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और मंदिर परिसर में भगवान के साथ श्रद्धालुओं ने गुलाल भी खेली. बाद में भक्त रथ को खींचते हुए मंदिर से बाहर लाए. शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. भगवान सांवलिया सेठ की रथ यात्रा करीब आठ घंटे तक चली. शाम को यह रथ यात्रा सांवलिया सरोवर घाट पहुंची, जहां भगवान को जल स्नान कराया गया और भगवान की विशेष पूजा की गई.

बड़ी संख्या में भक्त हुए शामिल (ETV Bharat Chittorgarh)

पढे़ं.जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी ने किया जल विहार, कोतवाल साहब के लाल बत्ती वाले डोले पर टिकी सबकी नजर - Jaljhulani Ekadashi

रविवार को होगा समापन :मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि रविवार को मेले का समापन होगा. शाम को 7 बजे मेला ग्राउंड, मीरा रंग मंच स्टेज पर समापन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दिन दिव्यांगों को मोटराइज्ड स्कूटी वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित होगा. इससे पूर्व शुक्रवार रात श्री सांवलिया जी में लेकर पहले दिन रात्रि को कवि सम्मेलन एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ था.

मंदिर में की गई आकर्षक रोशनी और आतिशबाजी (ETV Bharat Chittorgarh)

इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड चेयरमैन भैरू लाल गुर्जर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार, बोर्ड सदस्य अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा, भैरूलाल सोनी सहित भारी संख्या में ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे. रथयात्रा में राम दरबार, कृष्ण-सुदामा मिलन झांकी, राधा-कृष्ण झांकी, शिव परिवार झांकी महाकाल झांकी, बाहुबली हनुमान झांकी शेरावाली मां की झांकी की भव्य प्रस्तुतियां दी गई.

Last Updated : Sep 15, 2024, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details